बड़ी खबर व्‍यापार

कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार गिरावट, सस्‍ता हो सकता है पेट्रोल, जानिए अपने शहर के रेट

नई दिल्‍ली। दुनियाभर में मंदी के आहट के चलते कच्चे तेल के दामों में तेज गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में 7 फीसदी की तेज गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड आयल के दाम 6.69 फीसदी की गिरावट के साथ 113.1 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जाहिर है कच्चे तेल के दामों में ये गिरावट भारत के लिए राहत की खबर है. खासतौर से सरकारी तेल (government oil) कंपनियों के लिए जो पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel ) फिलहाल नुकसान पर बेच रहे हैं. देश में 21 मई को केंद्र सरकार (Central government) ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी. इसके बाद 22 मई को पेट्रोल डीजल के रेट में कटौती हुई थी. हालांकि उसके बाद से देश में पेट्रोल डीजल के रेट स्थिर हैं और इस तरह आज लगातार 25वां दिन है जब पेट्रोल डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है.



जानिए आपके शहर में आज पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट क्या हैं
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये में और कोलकाता(Kolkata) में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76के भाव पर मिल रहा है.

NCR में पेट्रोल डीजल के रेट
नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. पंजाब (Punjab) की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

बिहार
बिहार की राजधानी पटना (Patna) में डीजल के दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर पर हैं और पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. दरभंगा में पेट्रोल की कीमत 107.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.56 रुपये प्रति लीटर है.

राजस्थान
राजस्थान के जयपुर में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 108.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.89 रुपये प्रति लीटर हैं. श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 112.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.44 रुपये प्रति लीटर है.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत गुरुवार को 108.65 रुपये प्रति लीटर है और डीजल के दाम 93.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इंदौर में आज पेट्रोल के रेट 108.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.96 रुपये प्रति लीटर है.

महाराष्ट्र
ग्रेटर मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 97.39 रुपये प्रति लीटर है. पुणे में आज पेट्रोल के रेट 111.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 95.69 रुपये प्रति लीटर है. नासिक में पेट्रोल के दाम 111.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.19 रुपये प्रति लीटर है.

अंडमान निकोबार
अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है.

Share:

Next Post

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे ज्यादा 3.65 करोड़ बच्चे विस्थापित, रूस-यूक्रेन संघर्ष से प्रभावितों का आंकड़ा नहीं

Sat Jun 18 , 2022
न्यूयॉर्क। दुनिया भर में संघर्ष, युद्ध और हिंसा के कारण 3 करोड़ 65 लाख से अधिक बच्चे विस्थापन का शिकार हुए हैं। यूनीसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) के मुताबिक बच्चों के विस्थापन का यह आंकड़ा द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सर्वाधिक है। रिपोर्ट में 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण या प्राकृतिक आपदाओं के […]