आचंलिक

शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सीहोर। शासकीय चन्द्रशेखर आज़ाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मध्यप्रदेश के गौरव को दृष्टिगत रखते हुए नाटक, लोकनृत्य आदि की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के प्रारंभ संगीतिका समूह द्वारा मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई।
सांस्कृतिक कायक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसमें माडल नर्सरी हायर सेकंडरी स्कूल, चंद्रशेखर आज़ाद शासकीय पीजी कॉलेज, शासकीय सीएम राइज मनूबेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती कत्थक कला केंद्र, शासकीय हाई स्कूल ग्वालटोली, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर के विद्यार्थियों ने लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।



सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए युवाओं की भूमिका शीर्षक पर केन्द्रित भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पीजी कॉलेज के अंबर शर्मा, प्राची खुराना, मेघा कीर एवं किरण बैरागी ने भाग लिया। लोकवाद्य प्रतियोगिता में शासकीय केन्द्रीय विद्यालय सीहोर के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इसी प्रकार लोकनाट्य प्रतियोगिता में शासकीय हाईस्कूल ग्वालटोली के विद्यार्थियों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन पर केन्द्रित लोकनाट्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिले की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी एवं शैक्षणिक स्टाफ तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सुदीप प्रजापति, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.उर्मिला सलूजा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य रवीन्द्र बांगरे एवं शासकीय खेलकूद आवासीय विद्यालय के प्राचार्य आलोक शर्मा उपस्थित थे।
फोटो-04

Share:

Next Post

बच्चों की मौत की दर को कम करने के लिए उठाएंगे नए कदम

Sun Nov 6 , 2022
विदिशा। शिशु मृत्युदर, बाल मृत्युदर और बच्चों में होने वाली बीमारियों को कैसे कम किया जा सकता है। मौत के आंकड़ों को कैसे घटाया जा सकता है और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य व अच्छे इलाज कैसे किया जा सकता है। इन तमाम मुद्दों को लेकर डॉक्टरों की टीम ने प्रेस से चर्चा की। जहां प्रदेश […]