विदेश

अल्जीरिया के 29 प्रातों में कर्फ्यू बढ़ाया गया: पीएमओ

मॉस्को । अल्जीरिया प्रशासन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देश के 29 प्रांत में कर्फ्यू और क्वारेंटीन प्रतिबंध को 15 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान यात्री और कार्गो यातायात को छोड़कर अन्य यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। 29 प्रातों के नागरिकों को रात आठ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक घर में ही रहना होगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, “समिति और स्वास्थ अधिकारियों के परामर्श तथा देश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री अबदेलजीज जेराड ने राष्ट्रपति की सहमति से कर्फ्यू और क्वारेंटीन प्रतिबंध बढ़ाने का फैसला किया है।” बतादें कि अल्जीरिया में अब तक कोरोना के 27357 मामले सामने आए हैं और इससे यहां 1155 लोगों की मौत हुई है।

Share:

Next Post

सावधान: हैंड सैनिटाइजर के ज्‍यादा उपयोग से आपकी सेहत पर पड़ता है बुरा असर

Tue Jul 28 , 2020
29 जुलाई। इन दिनों हाथों को धोने के लिए साबुन की जगह हैंड सैनिटाइजर का उपयोग अधिक किया जा रहा है। हैंड सैनिटाइजर कीटाणुओं और बैक्टीरिया को हमारे हाथों से निकाल देता है, साथ ही इसके इस्तेमाल के बाद हाथों से भीनी सी महक भी आती है, लेकिन कुछ लोगों को बार-बार हाथ धोने की […]