क्राइम टेक्‍नोलॉजी देश

Cyber: वीडियो कॉल पर महिला के उतरवाए कपड़े, फर्जी पुलिसवालों ने ठगे 15 लाख रुपये

नई दिल्ली (New Delhi)। तेजी से बदलती तकनीक (Rapidly changing technology) के साथ साइबर ठगों (Cyber ​​thugs) ने लोगों को लूटने के भी नए तरीके खोज लिए हैं. साइबर ठगी का दिल दहला देने वाला एक मामला बेंगलुरु (Bengaluru) से सामने आया है. जहां प्राइवेट कंपनी (Private company) में बतौर वकील काम करने वाली महिला को बड़े ही खतरनाक तरीके से शिकार बनाया है और आखिर में उससे 15 लाख रुपये भी लूट लिए।

दरअसल, इस साइबर ठगी की शुरुआत एक फेक पार्सल अधिकारी (Fake parcel officer) के साथ हुई. इस दौरान महिला को वीडियो कॉल लिया, उसको कपड़े उतारने को कहा और टोटल 36 घंटे तक चली पूछताछ के बाद उस महिला के बैंक अकाउंट से 15 लाख रुपये उड़ा लिए। आइए इस मामले के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।


ऐसे हुई साइबर फ्रॉड की शुरुआत
साइबर फ्रॉड की शुरुआत 3 अप्रैल को हुई. बुधवार की दोपहर करीब सवा दो बजे विक्टिम महिला के पास एक कॉल आई और उसके बाद उसे 5 अप्रैल रात सवा एक बजे तक उलझाए रखा। पहली कॉल में महिला को बताया कि वह पार्सल कंपनी फेडएक्स (fedex) का ऑफिसर बात कर रहा है। उसने बताया कि महिला के नाम से एक पार्सल है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पार्सल में बताया ड्रग्स और की पूंछताछ
इसके बाद मामला आगे बढ़ा और महिला को बताया कि उनके नाम से थाइलैंड से एक पार्सल आया था, उस पार्सल में 140 ग्राम MDMA (एक प्रकार का ड्रग्स) बरामद हुआ है. इसके बाद विक्टिम महिला के पास दूसरा कॉल आया, कॉल करने वाले ने अपनी पहचान बतौर मुंबई पुलिस ऑफिसर बताई।

Skpye पर वीडियो कॉल करने का कहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुद को मुंबई पुलिस ऑफिसर बताने वाले व्यक्ति ने विक्टिम को Skpye पर वीडियो कॉल करने का कहा. इसके बाद कॉल को अन्य व्यक्ति के पास ट्रांसफर किया और उसने अपनी पहचान अभिषेक चौहान के रूप में बताई और उसने खुद को CBI ऑफिसर बताया. विक्टिम को बताया कि उस पर आरोप हैं कि उनका कनेक्शन मानव तस्करी और ड्रग्स के गैंग से जुड़ा है।

इस मामले की जानकारी किसी दूसरे को ना दें
इस दौरान अभिषेक चौहान ने उनके बैंक बैलेंस और आय से संबंधित सवाल भी किए. इस दौरान खुद को सरकारी अफसर बताने वाले आरोपियों ने विक्टिम को कहा कि वे अभी इस बात को किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर ना करें।

महिला से ट्रांसफर कराए रुपये
इसके बाद आरोपियों ने विक्टिम को कॉल के दौरान कैमरा ऑन करने करने को कहा. इसके बाद 4 अप्रैल को विक्टिम को कहा कि उन्हें अपने लेनदेन को वेरिफाई कराना होगा. इसके लिए उन्हें अपने सारे पैसे पुलिस के बैंक खाते में ट्रांसफर करने होंगे. 10.97 लाख रुपये को वह किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर ट्रांसफर कर सकती है।

वीडियो कॉल पर उतरवाए कपड़े
इसके बाद विक्टिम महिला को कहा कि वह एक कमरे में खुद को बंद कर लें. इसके बाद महिला के क्रेडिट कार्ड से 4 लाख रुपये से अधिक उड़ा लिए. इसके बाद आरोपियों ने महिला को नार्कोटिक्स टेस्ट कराने को कहा, इस दौरान महिला को कपड़े उतारने को कहा गया, साथ ही उन्हें धमकी दी अगर वह जांच में सहयोग नहीं करेंगी तो उन्हें और उनके परिवार को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

महिला को साइबर फ्रॉड का कब मिली जानकारी
विक्टिम महिला को साइबर फ्रॉड के बारे में तब पता चला, जब साइबर क्रिमिनल्स ने महिला से एक्स्ट्रा 10 लाख रुपये की मांग की, नहीं तो उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट करने की धमकी दी।

Share:

Next Post

Happy B'day: एशिया के सबसे अमीर इंसान हैं मुकेश अंबानी, पिता की मौत के बाद खड़ा किया खुद का साम्राज्य!

Fri Apr 19 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी (Country’s most valuable company) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का आज जन्मदिन (Birthday) है. 19 अप्रैल 1957 को जन्मे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) शुक्रवार को 67 साल के हो गए. उनका जन्म भले ही भारत के बाहर यमन में हुआ, […]