बड़ी खबर

Cyclone Tej आज दोपहर तक भीषण चक्रवात में बदलेगा! कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अरब सागर (Arabian Sea) के ऊपर बन रहे चक्रवात ‘तेज’ (Cyclone ‘Tej’) के रविवार दोपहर से पहले बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (severe cyclonic storm) में बदलने की आशंका है। आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट्स में कहा, “चक्रवाती तूफान तेज 21 अक्टूबर को रात के करीब 11:30 बजे दक्षिण पश्चिम अरब सागर (South West Arabian Sea) पर सोकोट्रा (यमन) (Socotra (Yemen)) से 330 किमी पूर्व सलालाह (ओमान) (Salalah (Oman)) के 690 किमी दक्षिण पूर्व और अल गैदा (यमन) (Al Gaida (Yemen)) के 720 किमी पूर्व पर केंद्रित था। 22 अक्टूबर को दोपहर तक इसके एक अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान में और तेज होने की संभावना है।”


अरब सागर के ऊपर तूफान 25 अक्टूबर की सुबह अल गैदा (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच से गुजरने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटों में इसके और गहरे दबाव में बदलने की संभावना है।

आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव का क्षेत्र बना रहा है। 21 अक्टूबर को यह रात के करीब 11:30 बजे तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, पारादीप (ओडिशा) से लगभग 620 किमी दक्षिण, दीघा (पश्चिम बंगाल) से 780 किमी दक्षिण और खेपुपारा (बांग्लादेश) के 900 किमी दूर स्थित था।”

मौसम एजेंसी ने कहा था कि दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र एक अवसाद में बदल गया है। रविवार तक इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। इसके कारण तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने संबंधित एजेंसियों से सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

Share:

Next Post

Pakistan: मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के करीबी दाऊद मलिक की गोली मारकर हत्या

Sun Oct 22 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। भारत विरोधी गतिविधियों (Anti-India activities) में शामिल रहने वाला पाकिस्तानी आतंकवादी दाऊद मलिक (Pakistani terrorist Dawood Malik) की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी। मलिक को लश्कर-ए-जब्बार का संस्थापक (Founder of Lashkar-e-Jabbar) और भारत (India) के मोस्ट वांटेड आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर (Most wanted terrorist Maulana Masood Azhar) का […]