• img-fluid

    2 करोड़ महीने तक का ब्याज चुकाया डागरिया ने

  • July 18, 2020

    – महंगी विदेश यात्राएं, शॉपिंग-गाडिय़ों से लेकर आलीशान बंगले व शादी में हुआ दिवालिया…
    इंदौर। एक साथ कई रियल इस्टेट के प्रोजेक्ट शुरू कर दिए, जिसके चलते बाजार से 4-5 रुपए सैकड़े की ऊंची दर पर करोड़ों रुपए ले लिए और ब्याज-बट्टे में ही पुलिसिया गिरफ्त में आए भूमाफिया अरुण डागरिया ने चुका दिए। 2 करोड़ रुपए महीने तक का ब्याज डागरिया ने भरा, वहीं दूसरी तरफ विदेश यात्राएं, लग्जरी शॉपिंग से लेकर विदेश में की बेटी की शादी और उसके पहले आलीशान कोठी बनाने पर भी करोड़ों फूंके, जिसके चलते दिवालिया हो गया डागरिया अब पूछताछ में जान देने की बात बार-बार करता है, जिसके चलते पुलिस को भी सतर्कता बरतना पड़ रही है।
    गत वर्ष दिसम्बर से ही अरुण डागरिया अन्य भूमाफियाओं की तरह फरार था, जो अभी दो दिन पहले दिल्ली से गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया। तेजाजी नगर पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। सेटेलाइट वेली, प्रिंसेस स्टेट, बेलमोंट पार्क से लेकर ढेर सारे प्रोजेक्ट किए और किसी में भी ना तो विकास कार्य किए और किसानों से लेकर खरीददारों को भी समय पर माल नहीं दिया। पूर्व में भी डागरिया को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद भी वह धोखाधड़ी से बाज नहीं आया और बेटी की बैंकॉक में शादी करने के चलते 5-6 करोड़ रुपए की राशि और मार्केट से उठा ली और इसके एवज में बिके हुए भूखंड, फ्लेट सस्ते में बेच डाले। मुंबई से लेकर दुबई सहित अन्य देशों की यात्रा लगातार करने वाले डागरिया ने लग्जरी शॉपिंग में भी लाखों रुपए लगातार फूंके। महंगे ब्रांड के कपड़े, पर्स और अन्य सामान की खरीददारी की और आलीशान कोठी भी बनाई, जिसका आर्किटेक्ट ही मुंबई से बुलाया गया था और इस कोठी के निर्माण में भी 8 से 10 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए गए। पिछले दिनों बैंक ने कोठी भी कुर्क कर उसकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साढ़े 9 करोड़ रुपए लगभग बैंक को लेना है, जिसके चलते डागरिया ने 14 से 15 करोड़ रुपए में यह कोठी बेचने के भी प्रयास किए, मगर सफलता नहीं मिली। 10-11 करोड़ से अधिक कोई देने को तैयार नहीं हुआ और कोरोना के चलते बाजार में और मंदी आ गई। पुलिसिया पूछताछ में कई बार रोते हुए डागरिया अपनी जान देने, बर्बाद होने की बातें भी कहता है। उसका कहना है कि करोड़ों रुपए उसने ब्याज-बट्टे में ही चुका दिए। पुलिसिया सूत्रों का भी कहना है कि 2 करोड़ रुपए महीने तक का ब्याज भी उसने चुकाया है, जिसके चलते सभी प्रोजेक्ट घाटे में आए और करोड़ों रुपए का लोन अलग हो गया। वहीं बेटी की शादी के लिए 5-6 करोड़ रुपए की राशि जुटाने के चक्कर में बिके हुए प्लाट और फ्लैट भी बेच डाले। पुलिस द्वारा सावधानी से पूछताछ की जा रही है। डागरिया पूर्व में चिराग शाह का भी पार्टनर रहा, वहीं अन्य भूमाफियाओं के साथ भी कुछ प्रोजेक्ट किए।

    Share:

    डागरिया के खिलाफ फिर दर्ज हुईं दो एफआईआर

    Sat Jul 18 , 2020
    इंदौर। तेजाजी नगर पुलिस की रिमांड पर चल रहे भूमाफिया अरुण डागरिया के खिलाफ लसूडिय़ा पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें डागरिया और उससे जुड़े लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने बताया कि पारस पिता सुंदरलाल जैन निवासी संगम नगर सहित 10 शिकायतकर्ताओं की शिकायत थी कि सैटेलाइट इन्फ्रा एंड रियल एस्टेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved