इंदौर। तेजाजी नगर पुलिस की रिमांड पर चल रहे भूमाफिया अरुण डागरिया के खिलाफ लसूडिय़ा पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें डागरिया और उससे जुड़े लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने बताया कि पारस पिता सुंदरलाल जैन निवासी संगम नगर सहित 10 शिकायतकर्ताओं की शिकायत थी कि सैटेलाइट इन्फ्रा एंड रियल एस्टेट कंपनी के डायरेक्टर अरुण डागरिया, अतुल सुराणा निवासी न्यू पलासिया ने कैलोद हाला में सैटेलाइट जंक्शन के नाम से टाउनशिप काटकर प्लाटों के पैसे ले लिए, लेकिन प्लाट नहीं दिए। लसूडिय़ा थाने में ही विनोद गांधी निवासी एमजी रोड सहित 11 अन्य लोगों ने रिपोर्ट लिखाई है कि फैनी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अरुण डागरिया, अतुल सुराणा, महेंद्र जैन निवासी साकेत नगर के द्वारा कैलोद हाला में प्रिंसेस एस्टेट कालोनी डेवलप की गई थी। तीनों ने प्लाट के एवज में रुपए ले लिए और प्लाट नहीं देते हुए हाथ खड़े कर दिए। अरुण डागरिया पर पहले भी कई थानों में एफआईआर दर्ज है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved