मध्‍यप्रदेश

भारी बारिश से दमोह के पाठाघाट का पुल डूबा, टूटा 18 गावों का संपर्क

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh of Madhya Pradesh) जिले में पिछले चार दिन से लगातार वर्षा हो रही है, जिससे नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। तेंदूखेड़ा ब्लॉक (Tendukheda Block) मे लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है। झलौन मार्ग पर कुंजी नाला और गुंहची मार्ग (Kunchi Nala and Gunchi Marg) पर पड़ने वाले पुल उफान पर हैं। वहीं जामुनखेड़ा मार्ग पर पड़ने वाला पठाघाट पुल भी बाढ़ग्रस्त (Pathaghat bridge also flooded) हो गया है। यहां रात में ही पुल पर पानी आ गया जो सुबह 9 बजे कुछ समय के लिए उतरा उसके बाद फिर दोपहर के समय वर्षा होने से पुल पर पानी आ गया। शाम क़ो चार बजे के लगभग पांच फीट पानी पुल पर था, जिससे आवागमन पूरी तरह बंद रहा। पुल पर पानी होने के कारण 18 गांव का संपर्क तेंदूखेड़ा मुख्यालय से टूट गया। सुरक्षा के लिहाज से पुल पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है। वहीं दमोह के कई इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों में भर गया।

बुधवार को सुबह से हो रही वर्षा दोपहर तक जारी रही, जिससे कई जगह जलभराव के हालात देखे गए। दमोह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की पटरियां पानी में डूबी दिखाई दीं जिससे ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया। इसके अलावा माल गोदाम की पटरियां तो पूरी ही पानी में डूबी हुई थीं। करीब दो घंटे तक एक सी रफ्तार से पानी गिरने के कारण शहर के कई क्षेत्रों में जल भराव के हालात निर्मित हो गए और एक जगह पर तो नाली ही क्षतिग्रस्त हो गई।


दमोह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 की पटरियां पानी में डूब गईं, जिससे प्लेटफार्म क्रमांक दो से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई थी। जहां तक प्लेटफार्म बना हुआ है वहां तक पटरियां दिखाई ही नहीं दे रही थी। इसके अलावा प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बने माल गोदाम की पटरियां भी पानी में डूब गई थीं। यहां पर लगेज का काम होता है और पूरे दिन ट्रेनों में लोडिंग और अनलोडिंग का काम चलता है।

बुधवार को सुबह से ही पानी गिरना शुरू हो गया था और सुबह दस बजे से शुरू हुई वर्षा दोपहर दो बजे थमी। चार घंटे तक लगातार वर्षा होती रही जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया और पूरे शहर में पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। शासकीय कार्यालय और स्कूल पानी से जलमग्न दिखाई दिए। बस स्टैंड एरिया में करीब दो फीट तक पानी सड़कों पर बह रहा था। इसी दौरान एक वाहन बीच सड़क पर बंद हो गया जिससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई और करीब एक किमी तक वाहन जाम में फंसे रहे। बस स्टैंड से लेकर किल्लाई नाका तक वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगी थी। बंद वाहन को धक्का मारकर एक साइड किया गया उसके बाद जाम खुला।

Share:

Next Post

CM शिवराज के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने वाले कांग्रेस नेता पर केस दर्ज

Wed Jun 28 , 2023
बुरहानपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) में विभिन्न स्थानों पर CM शिवराज सिंह के फोटो और क्यूआर कोड वाले आपत्तिजनक पोस्टर (offensive poster) लगाने के आरोप में संदीप जाधव को सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) की मदद से आईडेंटिफाई कर लिया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रवाना होगी. आरोपी ने […]