Uncategorized

दौलतगंज सब्जी मंडी डिस्मेंटल के 4 साल पूरे

  • नगर निगम यहाँ के व्यवसाईयों को बहादुरगंज मंडी शिफ्ट नहीं कर पाया, मालीपुरा की सड़क पर लग रहा सब्जी बाजार

उज्जैन। दौलतगंज सब्जी मंडी को नगर निगम में आज से ठीक 4 साल पहले डिस्मेंटल कर दिया था। यहाँ के विस्थापित सब्जी व्यवसायियों को बहादुरगंज में स्थानांतरित करने का दावा किया गया था। पुरानी सब्जी मंडी के स्थान पर नया व्यवसायिक काम्प्लेक्स बनना था लेकिन विगत चार सालों में ऐसा कुछ नहीं हुआ और आज भी यहाँ रोड पर सब्जी की दुकानें लग रही है।
उल्लेखनीय है कि दौलतगंज स्थित 85 साल पुरानी सब्जी मंडी को आज से 4 साल पहले जनवरी 2020 में नगर निगम ने डिस्मेंटल कर दिया था। इसके चलते यहाँ के करीब 90 दुकानदार फुटपाथ पर आ गए थे। तत्कालीन नगर निगम बोर्ड ने दावा किया था कि पुरानी सब्जी मंडी के स्थान पर जल्दी ही नया कमर्शियल काम्पलेक्स बनाया जाएगा। ऐसे नगर निगम को करोड़ों की आय होगी। दौलतगंज सब्जी मंडी के विस्थापित दुकानदारों को बहादुरगंज में बनी करीब डेढ़ करोड़ की सब्जी मंडी में स्थानांतरित किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद जब नगर निगम ने यहाँ के दुकानदारों को मुनादी करके हटाने का कहा था। तब 4 साल पहले विस्थापित दुकानदारों का कहना था कि कुछ भी हो जाए, नहीं हटेंगे। न हटने के लोगों ने चार कारण बताए थे। पहला, बहादुरगंज में जो सब्जी मंडी का स्ट्रक्चर बना है, उसमें दुकानें सड़क से पाँच फीट तक नीचे है। दूसरा, वर्षाकाल में पानी भराएगा, क्योंकि पानी निकासी का इंतजाम नहीं है। तीसरा, दिन के वक्त भी मंडी परिसर में रोशनी नहीं होती, अंधेरा पसरा रहता है। चौथा, मंडी में आवागमन के लिए सुलभ रास्ता नहीं है। जबकि नगर निगम और प्रशासन महाकाल मंदिर पहुँच मार्ग खुला और अतिक्रमण मुक्त करना चाहता था। नगर निगम ने उस दौरान तीन दिन में जगह खाली करने को कहा था, लेकिन विस्थापित लोग भी अपनी जिद पर अड़े रहे। निगम के रिकॉर्ड के अनुसार दौलतगंज सब्जी मंडी में 43 व्यवसायियों को दुकान लगाने के लिए ओटले आवंटित कर रखे थे। जबकि इसके विरुद्ध यहाँ 150 से अधिक दुकान और ठेले संचालित हो रहे हैं। इससे आवागमन बाधित होता है। बाजार और सड़क को स्वच्छ और यातायात की दृष्टि से खुला रखने के लिए ही मंडी को स्थानांतरित किया जाना है। इसकी मुनादी भी कई बार कराई गई थी। हर बार दुकानदार विरोध करते रहे और फिर नगर निगम ने भी इस पर ध्यान देना छोड़ दिया और आज भी यहाँ सड़कों पर सब्जियाँ बिक रही है।



10 साल पहले किया था मंडी स्थानांतरण का ठहराव
10 साल पहले पूर्व नगर निगम परिषद ने 2 सितंबर 2014 को मंडी स्थानांतरण का ठहराव किया था। बता दें कि जनता के टैक्स के एक करोड़ रुपए से 17 साल पहले बहादुरगंज में नगर निगम ने जी प्लस वन सब्जी मंडी बनाई थी। इसमें 95 दुकानों का निर्माण किया गया था। बीते 17 सालों में इस मंडी में विभिन्न कारणों से एक भी व्यवसायी ने दुकान नहीं लगाई। ये मंडी अब खंडहर में तब्दील हो चुकी है। पिछले साल इसमें आंशिक तब्दीली करने की कवायद हुई थी, काम नहीं हुआ। जानकारों का कहना है कि प्रशासन ने बहादुरगंज मंडी की खामियाँ मिटाने के लिए न कोई बेहतर प्रयास किया और ना यहाँ दौलतगंज के फल-सब्जी व्यवसायियों को स्थानांतरित करने का। जिस इंजीनियर की गलती से मंडी स्ट्रक्चर में खामी आई, उसके खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि तत्कालीन कुछ पार्षदों ने निर्माण में अदूरदर्शिता रखने वाले लापरवाह इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई करने और आर्थिक नुकसान की वसूली करने की आवाज भी तत्कालीन नगर निगम भाजपा बोर्ड के कई जनप्रतिनिधियों ने उठाई थी।

व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने की थी योजना
नगर निगम, दौलतगंज से सब्जी मंडी हटाकर वहाँ व्यवसायिक काम्प्लेक्स बनाने वाली थी। बताया गया था कि वहाँ काम्प्लेक्स बनाने से निगम को जहाँ करोड़ों की आय होगी, वहीं व्यापार-व्यवसाय के लिए लोगों को स्मार्ट बाजार उपलब्ध होगा। दौलतगंज सब्जी मंडी में 89 दुकानदारों में से 43 दुकानदारों को ओटले आवंटित कर रखे थे, जिन्हें बहादुरगंज में शिफ्ट किया जाना था। जबकि यहां शेष बिना अनुमति के दुकान एवं ठेलों का हटाने का कहा था। परंतु पिछले 4 सालों से विस्थापित हुए दुकानदार मालीपुरा वाली मेन सड़क पर अपना व्यवसाय चला रहे हैं। तोड़ी गई पुरानी सब्जी मंडी के स्थान आज तक काम्पलेक्स का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।

Share:

Next Post

सात ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका और शिर्डी के दर्शन कराएगा रेलवे

Mon Jan 8 , 2024
19 फरवरी को आरंभ होगी यात्रा, उज्जैन से भी शामिल होंगे यात्री-बुकिंग शुरु उज्जैन। रेल मंत्रालय द्वारा देशभर में पर्यटन अवधारणा को बढ़ाने के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए फरवरी में यह ट्रेन चलेगी। इसमें 7 ज्योतिर्लिंग के अलावा द्वारका और शिर्डी की यात्रा […]