इंदौर न्यूज़ (Indore News)

4 दिनों में 4 डिग्री गिरा दिन का तापमान, गर्मी की चुभन से मिली राहत

  • कल भी 38 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं तूफानी हवाएं
  • हल्की बूंदाबांदी भी हुई, आज भी बारिश के आसार

इन्दौर (Indore)। शहर में पिछले चार दिनों में तापमान में 4 डिग्री की गिरावट आई है। इससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। बिपरजॉय तूफान के असर से कल भी शहर में 38 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, वहीं शाम को कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज भी हल्की बारिश होने के आसार हैं, वहीं तापमान में और कमी आने की उम्मीद है। एक-दो दिन से हवाएं चलने के कारण मौसम में थोड़ी ठंडक घुली हुई है। हालांकि अब जल्द ही मानसून का सीजन अपनी आमद देगा।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रहा, जो सामान्य था। यह परसों से 1 डिग्री कम और मंगलवार को दर्ज 39.6 डिग्री से करीब 4 डिग्री कम था। यानी चार दिनों में ही तापमान में 4 डिग्री की कमी आई, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 38 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। शहर में आज भी सुबह से बादल छाए हैं और तेज हवाएं चली रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज शाम तक हल्की बारिश के आसार है।

Share:

Next Post

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल में कक्षाएं शुरू करने के लिए एक सप्ताह में तीसरा आदेश आया

Sun Jun 18 , 2023
छठी से बारहवीं तक सुबह के सत्र में 20 जून से शुरू होंगी कक्षाएं, 21 को स्कूलों में सामूहिक योग इंदौर (Indore)। गर्मी और उमस के चलते लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खोलने को लेकर तीसरी बार अलग-अलग स्तर से आदेश जारी हुआ है। अब माध्यमिक और हाई स्कूल […]