भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आंशिक बादलों के बीच बढऩे लगा दिन का तापमान

  • कई जिलों में वर्षा के आसार, बिजली गिरने की आशंका

भोपाल। वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर दो मौसम प्रणालियां बनी हुई हैं। हवाओं के साथ नमी आने के कारण मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं दोपहर के बाद बादल छाने लगते हैं। साथ ही हल्की बौछारें पडऩे लगती हैं। इस वजह से दोपहर तक तीखी धूप निकल रही है। जिसके चलते राजधानी सहित मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी दो-तीन दिन तक बना रह सकता है।



मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के आसपास ट्रफ के रूप में बना पश्चिमी विक्षोभ अब समाप्त हो गया है। राजस्थान के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। मध्य प्रदेश के मध्य से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जो विदर्भ, मराठवाड़ा, कनार्टक से होकर गुजर रही है। पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन दो मौसम प्रणालियों के कारण मध्य प्रदेश में नमी आ रही है। इस वजह से दोपहर के बाद बादल छाने लगते हैं। साथ ही कहीं-कहीं बौछारें पडऩे लगती हैं। हालांकि सुबह के समय आसमान साफ रहता है।

Share:

Next Post

मप्र के 100 मौजूदा विधायकों की सदन में नहीं होगी वापसी

Sat Apr 8 , 2023
कुछ को नहीं मिल पाता टिकट, कुछ हार जाते हैं चुनाव रामेश्वर धाकड़ भोपाल। मप्र की पंद्रहवीं विधानसभा के मौजूदा 230 सदस्यों में से करीब100 विधायक सोहलवीं विधानसभा में नहीं पहुंचेंगे। 1998 से लेकर 2018 तक के विधानसभा चुनाव का विश्लेषण करें तो औसतन 40 फीासदी विधायक प्रथम बार चुनकर आते हैं। जिसकी वजह यह […]