उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

एमआईसी सदस्य जितेन्द्र कुवाल पर तलवार से जानलेवा हमला

  • कंचनपुरा में पार्षद और पड़ोसी के बीच संघर्ष-कल रात में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए-तेजनकर में भर्ती किया
  • रास्ते की बात पर रात में विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच तलवार और पत्थर चले-घायल एमआईसी सदस्य को भर्ती कराया

उज्जैन। कल रात कंचनपुरा में एमआईसी सदस्य का विवाद रास्ते की बात को लेकर पड़ोसी से हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के परिवारजन सड़क पर उतर आए और तलवार, ल_ व पाईप चल गए। दोनों पक्षों के संघर्ष में पार्षद सहित 4 लोग घायल हो गए। इस दौरान पथराव भी हुआ। करीब एक घंटे से अधिक समय तक झगड़ा चला और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने पहुँचकर मामला शांत कराया। माधवनगर थानाप्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि कंचनपुरा में रहने वाले एमआईसी सदस्य पार्षद जितेन्द्र कुवाल का विवाद पड़ोस में रहने वाले मोतीलाल से रास्ते को लेकर हो गया था।


विवाद के चलते दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और दोनों के परिवार सड़क पर उतर आए। तलवार और ल_ से लैस होकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया तथा जमकर पत्थरबाजी हुई। हमले में पार्षद जितेन्द्र कुवाल, उनका पुत्र टीटू और एक अन्य रिश्तेदार घायल हो गए। दूसरे पक्ष के मोतीलाल, दीपक और ललित घायल हो गया। विवाद और संघर्ष रात में एक घंटे से अधिक समय तक चला और क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। सूचना मिलने के बाद रात में ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और मामले को शांत कराया। हमले में पार्षद जितेन्द्र कुवाल के सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी है, वहीं दूसरे पक्ष के लोगों भी ज्यादा जख्मी हुए हैं। पुलिस ने घायल सभी लोगों को अलग-अलग अस्पतालों मेें भर्ती कराया। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घायलों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेगी।

Share:

Next Post

मोरारी बापू की देश के 12 ज्योतिर्लिंगों पर राम कथा, 5 अगस्त को उज्जैन में

Tue Jul 25 , 2023
स्पेशल ट्रेनों से 1008 भक्तों से साथ 12 हजार किलोमीटर का कर रहे हैं सफर-बड़ी संख्या में लोग आएँगे उज्जैन। प्रसिद्ध संत मोरारी बापू राम कथा मानस-900 नामक एक विशेष रामकथा का आयोजन कर रहे हैं। इसके लिए कैलाश भारत गौरव और चित्रकूट भारत गौरव नामक दो विशेष ट्रेनें भी चलाई गई हैं, जिनसे 1008 […]