भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बिजली कंपनी के संविदा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

  • नियमित कर्मचारियों के समान 34 प्रतिशत मिलेगा भत्ता, आदेश एक जनवरी से लागू

भोपाल। मध्यप्रदेश के बिजली कंपनी के संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने संविदा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। मध्य क्षेत्र विद्युत विभाग ने संविदा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है। बिजली कंपनी के संविदा कर्मचारियों को अब नियमित कर्मचारियों के समान 34 प्रतिशत भत्ता मिलेगा। वर्तमान में संविदा कर्मचारियों को 20 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था। महंगाई भत्ता 14 प्रतिशत बढ़ा है। यह आदेश 1 जनवरी 2023 से लागू होगा। प्रत्येक वर्ग को लगभग 2 से 5 हजार तक वेतन बढ़ेगा।


पूरे मध्यप्रदेश में 6 हजार संविदा अधिकारी कर्मचारी काम कर रहे हैं। बता दें कि संविदा कर्मचारियों ने 6 जनवरी को प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी थी। आंदोलन के एक दिन पहले सरकार से चर्चा के बाद आंदोलन स्थगित हो गया था। सरकार से चर्चा के बाद उनकी मांगों को माने जाने की संभावना बनी थी। सरकार ने आज विभिन्न मांगों में से एक प्रमुख मांग को मान ली है। सरकार के इस फैसले से कर्मचारी संगठन में हर्ष व्याप्त है।

Share:

Next Post

पीसीसी चीफ हारी हुई सीटों का करेंगे दौरा

Sun Jan 8 , 2023
कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर मंथन, जिला प्रभारियों ने कमलनाथ को सौंपी अपनी रिपोर्ट भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की पहली बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस के सभी जिला प्रभारियों, जिला महामंत्रियों के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ। प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जिला प्रभारियों से […]