मनोरंजन

पुण्यतिथि: भारतीय सिनेमा को खास मकाम पर पहुंचाया था महबूब खान ने

भारतीय सिनेमा (Indian cinema) को एक खास मकाम देने वाले मशहूर फिल्ममेकर महबूब खान (Mehboob Khan) का नाम आज भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बहुत सम्मान के साथ लिया जाता है। 9 सितंबर, 1907 को गुजरात के बिलिमोड़ा शहर में जन्मे महबूब खान को बचपन से ही अभिनेता बनने का शौक था। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए महबूब खान Mehboob Khan महज 16 साल की उम्र में घर से भागकर मुंबई आ गए। लेकिन यह बात जैसे ही उनके पिता को पता चली वह महबूब को वापस घर ले आये।लेकिन महबूब Mehboob Khan ने ठान लिया था कि वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाएंगे। कुछ समय पश्चात अपने ही शहर में उनकी मुलाकात एक व्यक्ति नूर मोहम्मद से हुई जो फिल्मों के लिए काम करते थे। नूर मोहम्मद फिल्मों की शूटिंग के लिए घोड़े सप्लाई करते थे, वह महबूब को अपने साथ मुम्बई ले आए। उस समय महबूब खान 23 वर्ष के थे।



मुम्बई आकर शुरूआत में महबूब खान Mehboob Khan ने नूर मोहम्मद के तबेले में घोड़ों की नाल ठोकने का काम किया। फिर एक दिन किसी काम से उनका साउथ इंडियन फिल्मों के डायरेक्टर चंद्रशेखर के फिल्म सेट पर जाना हुआ। यहां रुककर उन्होंने फिल्में बनने का पूरा प्रोसेस देखा और डायरेक्टर से कहा कि वह उनके साथ काम करना चाहते हैं। चंद्रशेखर ने उन्हें फिल्म में एक छोटी सी भूमिका दे दी और इसके बाद शुरू हुआ महबूब खान का एक्टिंग करियर।

महबूब खान ने मेरी जान और दिलवर जैसी कुछ फिल्मों में अभिनय किया। लेकिन उन्हें पहचान मिली निर्माता-निर्देशक के तौर पर। 1935 में महबूब खान को फिल्म अल हिलाल का निर्देशन का मौका मिला जो अरब और रोम के बीच युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई। इसके बाद महबूब खान ने आन, अंदाज, अनमोल घड़ी, औरत, अमर, तकदीर, अनोखी अदा और रोटी जैसी शानदार फ़िल्में निर्देशित व निर्मित की। साल 1957 में आई महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया काफी चर्चा में रहीं। इस फिल्म ने ऑस्कर की रेस में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि फिल्म ऑस्कर अवार्ड तो नहीं जीत पाई थी।लेकिन इसके भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा दिखाई थी। 28 मई 1964 को ख़राब स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे 54 वर्षीय महबूब खान का निधन हो गया। महबूब खान अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन भारतीय सिनेमा में दिए गए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।

 

 

Share:

Next Post

'गरुड़' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे रोटेम शामीर

Sat May 28 , 2022
परमाणु और अटैक जैसी कई हिट फिल्में प्रोड्यूस कर चुकें फिल्म निर्माता अजय कपूर (Ajay Kapoor) जल्द ही दर्शकों के सामने एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका टायटल ‘गरुड़’ होगा। अजय कपूर (Ajay Kapoor) ने हाल ही में फिल्ममेकर सुभाष काले (Subhash Kale) के साथ मिलकर इस फिल्म की घोषणा की थी। साथ […]