देश

कैमरे में कैद मौत: JCB का टायर हवा भरते समय फटा, दो लोगों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) के सिलतरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, एक फैक्ट्री (Factory) में हवा भरने के दौरान टायर ब्लास्ट हो गया, इस हादसे में वहां मौजूद दो कर्मचारियों (two employees) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा 3 मई को हुआ, दरअसल, फैक्ट्री में एक जेसीबी के टायर को निकालकर एक कर्मचारी हवा भर रहा था, वह हवा भरने के दौरान टायर पर बैठकर लगातार हवा चेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक टायर फट गया। यह ब्लास्ट इतना भयंकर था कि टायर के पास मौजूद दोनों कर्मचारी हवा में उछल गए, साथ ही उनके शरीर के कुछ टुकड़े भी आसपास बिखर गए, वहीं टायर उछलकर दूर जाकर गिरा।


वीडियो देखें: वीडियो आपको विचलित कर सकता है…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

फैक्ट्री के अंदर लगे CCTV फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है, सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि फैक्ट्री में एक जेसीबी खड़ी है, साथ ही वहां पर कुछ कर्मचारी मौजूद हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक मजदूर टायर में हवा भर रहा है, वहां पास में खड़े दो कर्मचारी बात कर रहे हैं, तभी उनमें से एक कर्मचारी भी हवा भर रहे कर्मचारी के पास आकर खड़ा हो जाता है। तभी टायर में ब्लास्ट हो जाता है। बताया जा रहा है कि मृतक मध्यप्रदेश के रीवा के निवासी थे, मृतकों के नाम राजपाल सिंह 32 वर्ष और प्रांजन नामदेव 32 वर्ष हैं।

Share:

Next Post

कक्षा में घुस 2 बच्चियों के कपड़े उतारे और पेशाब किया; स्कूल में एक अजनबी की काली करतूत

Thu May 5 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने कहा कि पूर्वी दिल्ली में एक सरकारी स्कूल की कक्षा में एक व्यक्ति कथित तौर पर घुसा और उसने आठ वर्ष की दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया तथा छात्रों के सामने कपड़े उतार कर पेशाब किया. आयोग ने दावा किया कि जब छात्राओं ने इस घटना की जानकारी […]