देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राज्य में मृतकों की संख्या 2200 के पार, संक्रमितों की संख्या 1,22,209 हुई

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2310 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 26 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2200 के पार पहुंच गई है। वहीं, संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक लाख 22 हजार 209 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

बुलेटिन के अनुसार, रविवार को प्रदेशभर में 18,842 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2310 पॉजिटिव और 16,532 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 174 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,19,899 से बढ़कर 1,22,209 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 22,607, भोपाल 16,722, ग्वालियर, 10,233, जबलपुर 9207, खरगौन 3227, उज्जैन 2889, मुरैना 2550, सागर 2253, शिवपुरी 2039, नरसिंहपुर 2300, धार 2175, नीमच 1951, रतलाम 1932, बड़वानी 1780, बैतूल 1725, विदिशा 1631, रीवा 1647, शहडोल 1875, दमोह 1567, मंदसौर 1505, खंडवा 1490, सीहोर 1488 होशंगाबाद 1484, सतना 1424, राजगढ़ 1251, झाबुआ 1341, देवास 1343, दतिया 1200, रायसेन 1193, छतरपुर 1190, कटनी 1173, छिंदवाड़ा 1245, अलीराजपुर 942, अनूपपुर 1011, भिण्ड 939, शाजापुर 872, श्योपुर 830, बालाघाट 965, हरदा 829, टीकमगढ़ 768, बुरहानपुर 702, सिवनी 869, सिंगरौली 763, गुना 723, सीधी 791, पन्ना 650, मंडला 656, अशोकनगर, 460, डिंडौरी 459, उमरिया 536, आगरमालवा 386 और निवाड़ी 321 मरीज शामिल हैं।

राज्य में रविवार को कोरोना से 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के सात, भोपाल के चार, जबलपुर-होशंगाबाद के तीन-तीन, ग्वालियर के दो और सागर, शहडोल, देवास, राजगढ़, बालाघाट, शाजापुर व मंडला के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2181 से बढ़कर 2207 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 545, भोपाल 379, उज्जैन 92, बुरहानपुर 25, खंडवा 33, जबलपुर 141, खरगौन 41, ग्वालियर 120, धार 28, मंदसौर 15, नीमच 32, सागर 96, देवास 21, रायसेन 25, होशंगाबाद 30, सतना 27, आगरमालवा 08, झाबुआ 11, अशोकनगर 13, शाजापुर 12, दतिया 16, छिंदवाड़ा 16, सीहोर 28, उमरिया 07, रतलाम 37, बड़वानी 20, मुरैना 22, राजगढ़ 22, श्योपुर 04, टीमकगढ़ 25, रीवा 26, गुना 13, हरदा 15, कटनी 15, सीधी 03, शिवपुरी 20, अलीराजपुर 12, भिंड 07, बैतूल 40, नरसिंहपुर 13, सिवनी 08, सिंगरौली 14, छतरपुर 25, विदिशा 31, दमोह 33, बालाघाट 05, अनूपपुर 08, शहडोल 18, निवाड़ी 01,मंडला 07 और पन्ना के दो व्यक्ति शामिल हैं।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 97,571 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 22,431 हैं।

Share:

Next Post

शेख हसीना ने दक्षिण एशियाई देशों के बीच आपसी संबंधों पर जोर दिया

Mon Sep 28 , 2020
ढाका । बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारतीय उच्चायुक्त से मुलाकात के दौरान कहा कि दक्षिण एशिया के पड़ोसियों के बीच उनके अपने लोगों के हित में बेहतर रिश्ते होने चाहिए। पड़ोसी देशों को पहले अपने लोगों के लिए विकास करने की जरूरत है। ढाका में भारतीय उच्चायुक्त रिवा गांगुली दास से शेख हसीना […]