विदेश

अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 9 लाख पार, बीते दो माह में एक लाख से ज्‍यादा मौतें

वाशिंगटन। कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variants of Covid) की लहर के बीच अमेरिका में महामारी (pandemic in america) से मरने वालों की कुल संख्या नौ लाख से ज्यादा (Death toll exceeds nine lakh) हो गई है। बीते दो माह में ही अमेरिका(US) एक लाख से ज्यादा लोगों की ओमिक्रॉन संक्रमण(omicron infection) की वजह से मौत हो चुकी है। कोविड संक्रमण से मौत के मामलों में अमेरिका (US) दुनिया में शीर्ष पर है। अमेरिका(America) के बाद ब्राजील, भारत(India) और रूस में कोविड की से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। हालांकि, प्रति दस लाख लोगों के हिसाब से अमेरिका(US) में मौत का आंकड़ा बहुत भयावह है।



जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक दो वर्ष के दौरान कोविड से होने वाली मौत के मामले इंडियानापोलिस, सैन फ्रांसिस्को, शार्लोट और उत्तरी कैरोलिना जैसे शहरों की आबादी से ज्यादा हैं। जबकि, इस अवधि में बीते 13 महीने से लगातार कोविड टीकाकारण जारी है। ब्राउन यूनिवर्सिटी स्कूल के डीन डॉ. आशीष झा कहते हैं कि अगर दो साल पहले अमेरिकियों को कोई यह कहता कि यह महामारी 900,000 से ज्यादा अमेरिकियों का काल बन जाएगी, तो कोई इसपर यकीन नहीं करता। डॉ. झा कहते हैं कि महामारी से निपटने में चिकित्सा विज्ञान के प्रयासों में कोई कमी नहीं रही है, लेकिन दुर्भाग्य से सामाजिक विज्ञान में असफल रहे। लोगों को टीकाकरण के राजनीतिकरण और इसके खिलाफ दुष्प्रचार से नहीं रोका जा सका।
कोविड से बचाव और रोकथाम के नियमों का गंभीरता और स्वेच्छा से पालन करने वाला समाज बनाने में अमेरिका असफल रहा। झा ने कहा कि अगर हालात नहीं बदलते तो अप्रैल तक अमेरिका में कोविड से मौत के कुल मामले दस लाख से पार हो जाएंगे। राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा, महामारी के भावनात्मक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक भार को सहन करना अविश्वसनीय रूप से कठिन रहा है। साथ ही, बाइडन ने कहा कि टीकाकरण से कम से कम दस लाख से अधिक लोगों की जान बची है। वहीं, रोग नियंत्रण व निवारण केंद्र (सीडीसी) के मुताबिक अमेरिका में अभी तक केवल 64 फीसदी लोगों ने ही टीके की दोनों खुराकें ली हैं।

कनाडा: वैक्सान विरोधी ट्रक मार्च में हिंसा, चंदा आभयान रोका
ओटावा को घेरे हुए ट्रक चालकों व प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्तों पर जबरन करने हिंसा की शिकायतों के बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म गोफेडमी नेटुकों के फ्रीडम काफिले के लिए चंदा जुटाने की मुहिम रोक दी है। अब तक जुटाए गए आठ लाख डॉलर के घंटे को असली परोपकारी संगठनों को उपलब्ध कराया जाएगा।

जापान संक्रमण रिकॉर्ड ऊंचाई पर
जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के मुताबिक जापान शनिवार को संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड 100,000 दर्ज को की गई। जापान के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति है।
अमेरिका में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। जनवरी के मध्य से प्रतिदिन नए मामलों में करीब 50 फीसदी की गिरावट आई है। अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में भी कमी आ रही है।

Share:

Next Post

डॉ. प्रतीत समदानी ने बतायी लता मंगेशकर की हेल्‍थ अपडेट, जानें क्‍या कहा

Sun Feb 6 , 2022
मुंबई। भारत रत्न (Bharat Ratna) स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पिछले 28 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेस्ट डॉक्टर्स की एक टीम उनकी सेहत पर पल-पल नजर बनाए हुए हैं. शनिवार (5 फरवरी) को अचानक से महान गायिका लता मंगेशकर की तबीयत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद […]