देश व्‍यापार

कर्ज में डूबे अनिल अंबानी को लगा झटका, इस प्राइवेट बैंक ने लिया ये बड़ा फैसला

नई दिल्‍ली। कर्ज में डूबे अनिल अंबानी (Anil Ambani) को बड़ा झटका लगा है. प्राइवेट सेक्टर के कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस (Reliance Commercial Finance) के 160 करोड़ रुपए से ज्यादा के लोन को फ्रॉड घोषित किया है.

दोनों कंपनियों पर लेंडर्स का 160 करोड़ से अधिक का कर्ज बकाया है. कर्नाटक बैंक ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को दो लिस्टेड कंपनियों-रिलायंस होम फाइनेंस के बकाया लोन 21.94 करोड़ रुपए और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के 138.41 करोड़ रुपए के फ्रॉड के बारे में सूचित किया है.

लेंडर ने कहा कि वह 2015 से रिलायंस होम फाइनेंस और 2014 से रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के साथ काम कर रहा है. रिलायंस होम फाइनेंस को लोन के संबंध में, 24 लेंडर्स एक मल्टीपल बैंकिंग एग्रीमेंट का हिस्सा थे, जबकि रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के मामले में 22 लेंडर्स लोन एग्रीमेंट का हिस्सा थे.


बैंक की इतनी हिस्सेदारी
कर्नाटक बैंक ने कहा कि रिलायंस होम फाइनेंस में मल्टीपल बैंकिंग व्यवस्था में उसकी हिस्सेदारी 0.39 फीसदी और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस में 1.98 फीसदी है. लेंडर ने कहा कि उसने दोनों मामलों में कंपनियों को दिए गए लोन के खिलाफ 100 फीसदी तक प्रोविजन किया है. कर्नाटक बैंक ने कहा, दोनों खातों को नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) के रूप में वर्गीकृत किया गया था और इसके लिए पूरी तरह से प्रावधान किया गया है. बैंक की वित्तीय स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

रिलायंस होम को खरीदेगी Authum
एथॅम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि. (Authum Investment and Infrastructure) ने रिलायंस होम फाइनेंस को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है. कंपनी ने 2,887 करोड़ रुपए की पेशकश की है. सौदे के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की अगुवाई बैंक समूह को 2,887 करोड़ रुपए मिलेगा. इसमें 2,587 करोड़ रुपए या 90 फीसदी का भुगतान पहले किया जाएगा. जबकि शेष 300 करोड़ रुपए कंपनी एक साल के भीतर देगी.

इसके अलावा रिलायंस होम फाइनेंस के लिए एआरईएस एसएसजी ने एसेट केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज लिमिटेडके साथ, एवेन्यू कैपिटल ने एआरसीआईएल के साथ और कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड ने बोलियां लगायी हैं. ARES SSG) ग्लोबल फंड है जिसके पास प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 8 अरब डॉलर से ज्यादा है. एवेन्यू कैपिटल भी ग्लोबल फंड है जिसके पास प्रबंधन अधीन परिसपंत्ति 9.5 अरब डॉलर से अधिक है. वहीं कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड घरेलू एनबीएफसी (NBFC) है.

Share:

Next Post

13 साल के भाई ने 15 साल की बहन से बना लिया संबंध, 6 महीने की प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा

Sun Jun 20 , 2021
डेस्‍क। कोरोना के चलते स्कूल बंद है ऐसे में बच्चे घर पर ऑनलाइन क्लास (Online Class) के लिए इंटरनेट और फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन मोबाइल पर इंटरनेट के इस्तेमाल से बच्चों तक क्या कुछ नहीं पहुंच सकता. ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है जहां मोबाइल पर अश्लील फिल्म (Porn […]