इंदौर न्यूज़ (Indore News)

6 दिसम्बर, जगह-जगह पुलिस का पहरा बढ़ा

  • कई संवेदनशील इलाकों में सतर्कता
  • सडक़ों पर लगाए बैरिकेड्स

इंदौर।बाबरी मस्जिद विध्वंस (Babri Masjid demolition) के 29 साल होने आए और मामला ठंडा पड़ गया। यहां तक कि अब तो अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) भी बनाया जा रहा है, लेकिन हर साल हिंदू संगठन (Hindu organization) इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं। कोई बड़ा आयोजन तो नहीं होता, फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन (Hindu organization) को संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर रखा गया है।



कई सालों से इंदौर (Indore) में इस दिन को लेकर किसी प्रकार का कोई विवाद या आयोजन नहीं हुआ है और शांतिपूर्वक यह दिन निकल जाता है। फिर भी पुलिस प्रशासन (police administration) ने उन क्षेत्रों में संवेदनशीलता रखी है, जो पहले से संवेदनशील हैं और जहां विवाद की संभावना हो सकती है। विशेषकर बंबई बाजार (Bombay market) और उससे लगे क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है। अंदर गलियों में भी क्षेत्रीय थानों की पुलिस टीम बनाकर उन्हें लगातार गश्त करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही खजराना क्षेत्र और राजबाड़ा (Khajrana Area, Rajbara) में भी पुलिस की टीम को तैनात किया गया है। कहीं-कहीं बैरिकेड्स भी रखवाए गए हैं, ताकि भीड़ होने पर वाहनों को रोका जा सके। वैसे हर साल आरएएफ और अर्धसैनिक बलों (RAF, Paramilitary Forces) की टुकड़ी भी तैनात की जाती थी, लेकिन इस बार थानों की पुलिस और रिजर्व बल को ही तैनात किया गया है। अभी तक किसी भी हिंदू संगठन ने न तो कोई जुलूस निकालने की घोषणा की है और न ही कोई आयोजन करने की बात कही है, फिर भी पुलिस की खुफिया टीम इन पर भी नजर रख रही है। कुछ धर्मस्थलों पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Share:

Next Post

जनवरी से लेकर दिसंबर तक नए साल में गूंजेंगी शादियों की शहनाई, आप भी देख लें शुभ मुहूर्त

Mon Dec 6 , 2021
नई दिल्‍ली। नए साल 2022 में शादियों(weddings) के शुभ मुहूर्त की भरमार है। पिछले दो सालों की बात करें तो कोरोना महामारी (corona pandemic) की वजह से शादियों का सीजन फीका चल रहा था, लेकिन अब कुछ राहत मिलते ही फिर से बैंड-बाजा और बारात का शोर सुनाई देने लगा है। पिछले साल 2021 की […]