बड़ी खबर व्‍यापार

डिफेंस कॉरिडोर: नवराज मेटल वर्क्स अलीगढ़ नोड में करेगी छह करोड़ का निवेश

-400 लोगों का मिलेगा रोजगार, अलीगढ़ नोड में 1,047 करोड़ का होगा निवेश

लखनऊ। यूपीडा मुख्यालय में मे. नवराज मेटल वर्क्स की प्रमोटर कृतिका और यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी के बीच प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर में निवेश को लेकर अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस अनुबंध में मे. नवराज मेटल वर्क्स द्वारा डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड में छह करोड़ के शुरुआती निवेश की बात कही गई है।

इस कम्पनी द्वारा टंगस्टन, एलाय राड्स का निर्माण किया जाएगा। जो एपीएफएसडीएस (आर्मर पियर्सिंग फिन स्टैबलिस्ड डिस्कार्डिंग सबोट) में इस्तेमाल एंटी टैंक एम्यूनिशन (आर्मर पियर्सिंग बुलेट्स) में की जाती है। इस कम्पनी द्वारा शुरुआती रुप से 06 करोड़ के निवेश प्रस्तावित है और इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से 400 लोगों का रोजगार उपलब्ध होगा।

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने कम्पनी को आश्वासन दिया कि कम्पनी को उसके द्वारा प्रस्तावित भूमि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। उप्र डिफेंस कॉरिडोर के लिए चयनित सभी 06 नोड्स में से 04 नोड्स जैसे अलीगढ़, कानपुर, झांसी और चित्रकूट में 1456 हेक्टेयर भूमि को चिह्नित किया गया है। वर्तमान में 1,338 हेक्टेयर से अधिक भूमि इस 04 नोड्स में यूपीडा द्वारा क्रय, पुर्नग्रहण अंतरित की जा चुकी है। जनपद अलीगढ़ में निवेश करने के लिए अब तक कुल 22 कम्पनियों ने यूपीडा के साथ एमओयू साइन कर लिए है। अलीगढ़ जनपद में कुल 1047 करोड़ का निवेश किया जाना प्रस्तावित है।(एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

परिणाम से पहले कमलनाथ का जीत का दावा, कहा- सौदेबाजी की सरकार का होगा अंत

Tue Nov 10 , 2020
सतना। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को संपन्न हुए उपचुनाव का परिणाम मंगलवार 10 नवंबर को सामने आ जाएंगे। परिणाम आने के साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि प्रदेश में शिवराज सरकार की सत्ता जारी रहेगी या एक बार फिर कमलनाथ के हाथों में प्रदेश की कमान आएगी। वहीं […]