भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

परिणाम से पहले कमलनाथ का जीत का दावा, कहा- सौदेबाजी की सरकार का होगा अंत

सतना। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को संपन्न हुए उपचुनाव का परिणाम मंगलवार 10 नवंबर को सामने आ जाएंगे। परिणाम आने के साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि प्रदेश में शिवराज सरकार की सत्ता जारी रहेगी या एक बार फिर कमलनाथ के हाथों में प्रदेश की कमान आएगी। वहीं उपचुनाव परिणाम से पहले पूर्व सीएम और कांग्रेेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि सौदेबाजी व बोली की सरकार का अंत होगा और प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराएगा।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोमवार देर शाम ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मध्यप्रदेश में संपन्न 28 उपचुनावों का परिणाम सामने आने वाला है। यह चुनाव जनता का चुनाव था, जनता ने खुद इसे लड़ा और जीत भी जनता की ही होगी, सच की जीत होगी, इसका हम सभी को पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम स्वच्छ, नैतिक व ईमानदार राजनीति के लिए एक संदेश के रूप में होंगे। लोकतंत्र व संविधान के हत्यारों के लिए एक सबक के रूप में होंगे।

कमलनाथ ने आगे अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इन चुनावों में जुटे सभी कांग्रेसजनों से अनुरोध है कि आपकी इतने दिनों की मेहनत व संघर्ष का निर्णायक समय आ गया है। लोकतंत्र व संविधान की सुरक्षा व सम्मान के दायित्व का यह महत्वपूर्ण दिन आ गया है। मतगणना के दौरान पूरी सावधानी बरतें, सचेत रहें। अपनी संभावित हार देखकर बौखला रही भाजपा किसी भी प्रकार की साजिश, षड्यंत्र व हथकंडे अपना सकती है। हमें शांतिपूर्ण ढंग से मुस्तैद रहकर भाजपा की तमाम साजिशों व षड्यंत्रो का मुखर होकर विरोध करना है। हमें जनादेश का व जनता के एक-एक वोट का व सम्मान व सुरक्षा क़ायम रखना है।

कमलनाथ ने उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि हर हाल में कांग्रेस का परचम इन चुनावों के परिणामों में लहराएगा। प्रदेश में सौदेबाजी व बोली की सरकार का अंत होगा। जनता की चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार वापस प्रदेश में क़ाबिज होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत ने नव विकास बैंक की सदस्‍यता के विस्‍तार पर दिया जोर

Tue Nov 10 , 2020
नई दिल्‍ली। भारत ने नव विकास बैंक (एनडीबी) की सदस्‍यता के विस्‍तार का समर्थन के साथ ही क्षेत्रीय संतुलन पर भी जोर दिया है। रूस की अध्‍यक्षता में ब्रिक्‍स देशों के वित्‍त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की पहली बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वित्‍त एवं कॉरपोरेट मामलों […]