देश राजनीति

अग्निपथ स्कीम को लेकर रक्षामंत्री करेंगे सलाहकार समिति की बैठक

नई दिल्‍ली। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हुई है, जिसके लिये इच्छुक अविवाहित पुरुष उम्मीदवार भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है।

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर हाल ही में बिहार में सड़कों पर छात्रों का बवाल भले ही थम गया हो, किन्‍तु कांग्रेस (Congress) समेत तमाम सत्ता विरोधी पार्टियां इसका लगातार विरोध कर रही हैं। इसी को देखते हुए 18 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद (Parliament) के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में इस मुद्दे पर संसद में भी हंगामा होने के पूरे आसार दिख रहे हैं। 8 जुलाई को रक्षा मंत्रालय से जुड़ी परामर्शदात्री समिति (Consultative Committee) की बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।



बता दें कि भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) शामिल होने के लिए विवाहित पुरुष उम्मीदवार जो 29 दिसम्बर 1999 से 29 जून 2005 तक जन्मे है वे इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। भर्ती प्रक्रिया हेतु उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क जमा करवाना होगा।

Share:

Next Post

फिल्म इंडस्ट्री को लेकर Deepti Naval ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोलीं- सबसे खराब जगह...

Wed Jul 6 , 2022
डेस्क। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और निर्देशक दीप्ति नवल अपने बेहतरीन किरादरों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनकी किताब ‘ए कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड’ का विमोचन अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने किया और कहा कि करीबी दोस्त और सहयोगी नवल की किताब का विमोचन करना उनके लिए सम्मान की बात है। इस मौके पर […]