बड़ी खबर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भाजपा की साजिश – आप नेता सौरभ भारद्वाज


नई दिल्ली । आप नेता सौरभ भारद्वाज (AAP Leader Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी(Arvind Kejriwal’s Arrest) भाजपा की साजिश है (Is Conspiracy by BJP) ।


उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा, “30 अक्टूबर 2023 को जब शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया था, तभी से वो कह रहे हैं कि इनका मकसद जांच नहीं है। इनका मकसद है कि जैसे ही केजरीवाल जेल जाए, तो दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार गिराई जाए।”

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, “बीजेपी इस बात को अच्छे से जानती है कि वो पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी को नहीं हरा सकती है।” केजरीवाल ने गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। अब इस मामले में 3 अप्रैल को सुनवाई होगी। उधर, आप का कहना है कि बीजेपी ने साजिशन अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे भेजा है।

इससे पहले शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों फिलहाल जेल में हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है, जिसके जवाब में बीजेपी ने भी प्रदर्शन किया। फिलहाल, इस मुद्दे को लेकर दोनों ही पार्टी के नेता आमने सामने हैं।

Share:

Next Post

इंदौर महानगर में रंगपंचमी त्यौहार के अवसर पर परम्परागत गेर आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था प्लान

Thu Mar 28 , 2024
इंदौर। इंदौर (Indore) महानगर में 30 मार्च को रंगपंचमी (Rangpanchami) त्यौहार के अवसर पर राजवाड़ा (Rajwada) एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में परम्परागत गेर (traditional ger) का आयोजन होगा। इस वजह से आसपास के मार्गो, बाजार क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ रहेगी। पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर अरविंद तिवारी (Arvind Tiwari) के द्वारा यातायात प्रबंधन क्षेत्र […]