देश राजनीति

दिल्ली में कोरोना कहर फिर से, लेकिन केजरीवाल को पंजाब और उत्तराखंड में जनाधार की चिंता: गुप्ता

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, प्रतिदिन दो हजार से ज्यादा मामले सामने आने पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने जनता से अपील की है कि “2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी” का पालन जरूर करें। सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें, क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है। दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लेते हुए गुप्ता ने कहा कि जब दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे थे तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका क्रेडिट ले रहे थे, लेकिन फिर मामले जब बढ़ने लगे तो राज्य के मुखिया केजरीवाल गायब हैं। क्योंकि उनको पंजाब और उत्तराखंड में जनाधार बढ़ाने की चिंता है, न कि दिल्ली की।

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि 70 विधानसभा में मशीनें आएंगी और सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा, लेकिन आज कहीं भी मशीनों द्वारा सैनिटाइजेशन होता नहीं दिख रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सैनिटाइजेशन के जिन जापानी हाईटेक मशीनों के बड़े-बड़े विज्ञापन दिए थे वह मशीनें भी लापता हैं। गुप्ता ने कहा कि जिन एसओपी और गाइडलाइंस के साथ सप्ताहिक बाजार हो या डीटीसी बसों का परिचालन होना चाहिए था वह नहीं किया गया और न ही सार्वजनिक जगहों और डीटीसी बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की विफलता को दर्शाता है। दिल्ली के लोगों की लाइफ-लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो सबसे सुगम परिवहन का माध्यम है। उन्होंने बताया कि मेट्रो से यात्रा के दौरान सभी एसओपी और गाइडलाइंस का पालन हो, इसकी व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है। । (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

UCOST भर्ती 2020: लैब-असिस्टेंट और सैंपलिंग असिस्टेंट पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

Fri Sep 4 , 2020
उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (UCOST) नौकरी अधिसूचना: उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (UCOST) ने लैब असिस्टेंट और सैंपलिंग असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (UCOST) जॉब 2020 के लिए 15 सितंबर 2020 तक या उससे […]