देश

दिल्ली मेट्रो ने अब ट्रेन में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति

नई दिल्ली। कोविड संक्रमण (Covid Transition) के मामलों में गिरावट को देखते हुए सभी प्रतिबंधों में ढील देने के साथ ही, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने सोमवार से ट्रेन (Train)में यात्रियों (Passengers) को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति दे दी है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार से सभी प्रतिबंध हटा दिए जाएं, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि दो हजार रुपए से घटाकर 500 रुपए कर दी जाए और दिल्ली के स्कूलों में एक अप्रैल से नियमित कक्षाएं बहाल कर दी जाएं। बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की और उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए।

दिल्ली मेट्रो ने कहा कि डीडीएमए के ताजा दिशानिर्देशों के आलोक में सोमवार से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं संशोधित नियमों के अनुसार होंगी। यात्री अब मेट्रो में बिना किसी प्रतिबंध के यात्रा कर सकेंगे और पूरे दिन मेट्रो स्टेशनों के सभी गेट खुले रहेंगे।

Share:

Next Post

मन की बात में PM मोदी का संबोधन, कहा- इटली से लाए भारत की बहुमूल्य धरोहर

Sun Feb 27 , 2022
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (27 फरवरी को) मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि हम इटली से भारत की बहुमूल्य धरोहर लाए हैं. पीएम ने किया भारत की सफलता का जिक्र पीएम मोदी ने कहा कि आज […]