बड़ी खबर

मूसेवाला मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) के मर्डर केस से जुड़े कई खुलासे दिल्ली पुलिस ने आज किए हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सौरभ उर्फ महाकाल शूटर (mahakal shooter) का सहयोगी है. आज ही सौरभ उर्फ महाकाल को पुणे से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस ने कहा कि यह एक सोची-समझी यानी कि प्लान्ड घटना ही थी. इसकी तैयारी कई दिनों से चल रही थी.

दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ही मास्टरमाइंड है, उसके खिलाफ जांच जारी है. पुलिस ने उससे पूछताछ भी की थी. पुलिस ने यह भी बताया कि 5 शूटर्स की पहचान कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि लॉरेंस पर ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते. वहीं दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने बताया कि सौरभ महाकाल मूसेवाला की हत्या में शामिल नहीं था.


वह मूसेवाला के मर्डर में शामिल शूटर का करीबी था. उसके साथ इसने कई वारदातों को अंजाम दिया है और एक गंभीर मामले में भी इसका नाम है. लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर इसने शूटिंग की है. धालीवाल ने आगे कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई ही है. हत्याकांड में अब तक पांच आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आगे की जांच की जा रही है.

Share:

Next Post

ईरान के विदेश मंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Wed Jun 8 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन (Foreign Minister Hussain Amir Abdullahian) से बुधवार को नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच ‘सदियों पुराने संबंधों’ पर चर्चा हुई। बता दें कि ईरान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय हुई […]