खेल देश

दिल्ली पुलिस ने लिखा- न्यूजीलैंड पर हमले के लिए मोहम्मद शमी को नहीं करें गिरफ्तार, मुम्बई पुलिस ने भी दिया मजेदार जवाब

नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व कप (World Cup 2023) के सेमीफाइनल (semi-final matches) में टीम इंडिया (Team India) ने केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand team led by Kane Williamson) पर शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के कई हीरो रहे। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बल्लेबाजी से तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी गेंदबाजी से महफिल लूट ली। इसका असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला। मजेदार जोक्स और मीम्स (Funny Jokes and Memes) शेयर किए जा रहे हैं। दिल्ली और मुंबई की पुलिस भी खुद को इस जश्न में शामिल होने से रोक नहीं पाई।

दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट ने इसकी शुरुआत की। उसने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा,”मुंबई पुलिस आशा है कि आप आज रात के हमले के लिए मोहम्मद शमी को गिरफ्तार नहीं करेंगे।”


मुंबई पुलिस के एक्स अकाउंट ने भी तुरंत इसका जवाब दिया। उसने लिखा, “दिल्ली पुलिस आप असंख्य दिलों को चुराने के गंभीर आरोपों का मामला बनाने से चूक गए। साथ ही कुछ और को अभियुक्त बनाने से भी।” मुंबई पुलिस के कहने का मतलब इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन से था।

कुछ ही समय बाद मुंबई के विशेष आयुक्त देवेन भारती भी इसमें शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इसमें मामला नहीं बनता है। उन्होंने लिखा, “बिल्कुल नहीं दिल्ली पुलिस। यह आत्मरक्षा के अधिकार के तहत सुरक्षा के लिए योग्य है।”

आपको बता दें कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर सात विकेट लिए और भारत को 70 रन से जीत दिलाई। शमी का 7/57 किसी वनडे मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।

पीएम मोदी ने भी की शमी की सराहना
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन की बुधवार को सराहना की। पीएम मोदी ने कहा, “भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच (में जीत को) पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।” उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की भी सराहना की और कहा कि क्रिकेट प्रेमी इसे पीढ़ियों तक याद रखेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, “ आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। इस मैच में और विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी आने वाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे। शमी ने अच्छा खेला।”

Share:

Next Post

World Cup 2023: गोल्डन बैट व गोल्डन बॉल की रेस में विराट कोहली और मोहम्मद शमी सबसे आगे

Thu Nov 16 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian team) का विजय रथ जारी है। बुधवार रात सेमीफाइनल मुकाबले (semi-final matches) में टीम इंडिया (Team India) ने केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand team led by Kane Williamson) को 70 रनों से हराकर (defeated) 12 साल […]