मध्‍यप्रदेश

MP में उठी शिवराज सिंह को फिर CM बनाने की मांग, लाड़ली बहनों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh of Madhya Pradesh) में लाड़ली बहनों ने शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को पुनः मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) बनाने की मांग करते हुए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। साथ ही प्रधानमंत्री से मांग की कि उनके भाई को ही पुनः मुख्यमंत्री बनाया जाए, यदि ऐसा नहीं होता तो वह धरना प्रदर्शन करेंगी। नगर पालिका परिसर में स्थित श्रीराम मंदिर में मंगलवार को दर्जनों महिलाओं के द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और प्रधानमंत्री से मांग की गई कि उनके भाई शिवराज सिंह चौहान को पुनः मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाए।

महिलाओं ने कहा कि इस चुनाव में उन्होंने अपने भाई को वोट दिया है, जिसका परिणाम है मध्यप्रदेश में भाजपा की फिर से सरकार बनी है। इसलिए वह नरेंद्र मोदी से प्रार्थना करती हैं कि शिवराज सिंह चौहान को पुनः मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाए। यदि ऐसा नहीं होता तो वह धरना प्रदर्शन भी करेंगी। महिला मजदूर संतोषी ठाकुर ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के द्वारा महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई हैं, जिसमें लाड़ली बहना भी शामिल है। आज वह सम्मान का जीवन जी रही हैं और हर महीने उन्हें 1,250 रुपये भी मिल रहे हैं।


वह आज किसी के सामने हाथ फैलाने मजबूर नहीं हैं। इसलिए वह चाहती हैं कि उनके भाई को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाए। इसके अलावा अन्य महिलाओं ने भी मांग की है कि मुख्यमंत्री के रूप में फिर से शिवराज सिंह चौहान को ही देखना चाहती हैं और यदि ऐसा नहीं होता तो वह खाना, पीना छोड़ देंगी और अनशन करने मजबूर होंगी। इन महिलाओं ने शिवराज सिंह के समर्थन में नारेबाजी भी की और प्रधानमंत्री से मांग की है कि उनकी प्रार्थना को स्वीकार किया जाए।

Share:

Next Post

13 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

Wed Dec 13 , 2023
1. विष्णु, मोहन और भजन…, तीन राज्यों में नए चेहरों से BJP की 2024 की तैयारियां शुरू तीन राज्यों (Three states) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) और राजस्थान (Rajasthan) में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी (BJP) ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां (Preparations for 2024 Lok Sabha elections) तेज […]