उज्जैन। कोयला फाटक से निजातपुरा-कोतवाली रोड तथा मकानों के अगले हिस्से की 10-10 फीट की तुड़ाई शुरू हो चुकी है। इसी प्रकार वीडी मार्केट से तेलीवाड़ा तक भी भवन स्वामी अपने हाथों से तोडफ़ोड़ करवा रहे हैं एवं बैरिकेट लगाकर रोड को बंद कर दिया गया है। नगर निगम ऑटो द्वारा मुनादी करवा रहा है कि लोग स्वैच्छा से अपने निर्माण हटा लें। 15 दिन पहले ही इस क्षेत्र में नोटिस बाँटे गए थे। नगर निगम को चाहिए कि वह दो सड़कों का चौड़ीकरण करे, इसके बाद अन्य हिस्सों में मुहिम की शुरुआत करे।
नगर निगम ने भले ही चौड़ीकरण के लिए टीम नहीं उतारी है लेकिन नोटिस मिलने के बाद से ही लोग पूरे मार्ग पर अपने-अपने मकान खाली कर तोडऩे में जुट गए हैं। कोयला फाटक से निजातपुरा तक और विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा तक पहले चरण में चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। यहाँ नगर निगम ने 15 दिन पहले सभी मकान मालिक को वह नोटिस दे दिए थे। महापौर परिषद में जैसे ही सैद्धांतिक स्वीकृति हुई। उसके दूसरे दिन से लोगों ने अपने-अपने मकान निशान के अनुसार खाली करना शुरू कर दिए थे और 2 दिन पहले से अधिकांश ने नगर निगम द्वारा किए गए सर्वे के निशान के अनुसार मकान के भाग को हटाने का काम शुरू कर दिया है। नगर निगम द्वारा सिर्फ वर्तमान में धार्मिक स्थलों के चबूतरे बनवाने का काम शुरू किया गया है, वहीं जहाँ मकान मालिक की सहमति से बिल्डिंग मटेरियल उठाना है वहाँ डंपर भेजकर मटेरियल उठाना शुरू करवा दिया है। विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा चौराहा तक भी सभी मकान मालिक अपने-अपने मकान हटाने का काम कर रहे हैं। कलेक्टर रोशन कुमार सिंह का कहना है कि जनता का पूरा साथ चौड़ीकरण में मिल रहा है, इसलिए उनके हिसाब से वह निर्माण हटा रहे हैं और इसमें शासन का जो भी सहयोग मकान मालिक मांगेंगे वह हम देने को तैयार है। इधर नगर निगम का ऑटो रिक्शा क्षेत्र में घूम कर मुनादी कर रहा है। चौड़ीकरण मार्ग पर बैरिकेट लगाकर ट्रेफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। कुल मिलाकर लोग स्वैच्छा से ही चौड़ीकरण में सहयोग कर अपने मकान और दुकानों को 10-10 फीट तोडऩे में जुट गए हैं। नगर निगम और प्रशासन को यह बात भी ध्यान रखना चाहिए कि पहले इन दो मार्गों का चौड़ीकरण का काम पूरा कर ले, इसके बाद ही नये मार्ग पर चौड़ीकरण की कार्रवाई प्रारंभ करे, नहीं तो हर जगह तोडफ़ोड़ मचाने से पूरा शहर ही उजाड़ नजर आएगा और हरतरफ अव्यवस्था फैली दिखाई देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved