विदेश

कनाडा में मंदिरों में तोड़फोड़: बीते दस दिनों में आधा दर्जन मंदिरों को बनाया गया निशाना, डर-डर कर मंदिर पहुंच रहे पुजारी व भक्त


टोरंटो। कनाडा के ग्रेटर टोरंटो एरिया में मंदिरों व पूजा स्थलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। स्थिति यह हो गई है कि पिछले दस दिनों में यहां के छह से ज्यादा मंदिरों में तोड़फोड़ की गई और दान पेटियों की नकदी और आभूषण लूट लिए गए। इसके बाद से पुजारियों व भक्तों में डर की स्थिति है।

दरअसल, मंदिरों को निशाना बनाने वाली ये घटनाएं 15 जनवरी को जीटीए शहर ब्रैम्पटन में हनुमान मंदिर में तोड़-फोड़ के साथ शुरू हुई, जहां पर मंदिर में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। पुजारियों व भक्तों का कहना है कि अब तो उन्हें मंदिरों को खोलने से भी डर लगने लगा है।

25 जनवरी को भी हुई तोड़फोड़
15 जनवरी के बाद ब्रैम्पटन में एक और मंदिर, मां चिंतपूर्णा मंदिर में तोड़फोड़ की गई। इसके बाद गौरी शंकर, जगन्नाथ मंदिर में भी ऐसी ही तोड़तोड़ की गई। मिसिसॉगा में 30 जनवरी को भी ऐसी ही घटना हुई। यहां की दानपेटी को भी लूट लिया गया।


दो ही व्यक्ति दे रहे वारदात को अंजाम
रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिरों को निशाना बनाए जाने की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें दो ही व्यक्ति इन घटनाओं में दिख रहे हैं। सभी घटनाएं दो से तीन बजे के बीच हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना को अंजाम देने से पहले ये दोनों व्यक्ति मंदिर में समय बिताते हैं। दान पेटी, आभूषणों के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं।

मंदिरों की बढ़ाई गई सुरक्षा
इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद कनाडा में मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने मंदिर के चारों ओर गश्त देना भी शुरू कर दिया है। वहीं पुजारियों का कहना है कि सुबह-सुबह मंदिर में प्रार्थना की तैयारी करते समय डर लगता है। पंडित यदु नाथ शर्मा ने कहा, मैं सभी लाइटें चालू करने और चारों तरफ देखने के बाद ही मंदिर परिसर को खोलता हूं।

Share:

Next Post

गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस Kishori Shahane का हुआ एक्सीडेंट, ट्रक से टकराई कार

Mon Feb 7 , 2022
डेस्क। टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की एक्ट्रेस किशोरी शहाणे का मुंबई में कार एक्सीडेंट हो गया है। सामने आई तस्वीर में कार का एक भाग पूरी तरह से डैमेज दिखाई दे रहा है। किशोरी ने अपने सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए […]