देश

भारत के कई शहरों में फिलिस्‍तीन के समर्थन में प्रदर्शन तेज, इन शहरों में सड़कों पर जुटे लोग

नई दिल्‍ली (New Dehli) । इजरायल और हमास की जंग का असर अब पूरी दुनिया (World)पर दिखने लगा है. इजरायल (Israel)का दावा है कि 80 देश उनके समर्थन में खड़े हैं जबकि कई देश फिलिस्तीन (Palestine)के समर्थन में भी खड़े हैं. भारत के कई शहरों में शुक्रवार (Friday in the cities)को फिलिस्तीन के समर्थन और इजरायल के विरोध में प्रोटेस्ट हुए.


कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी फिलिस्तीन के समर्थन में लोगों ने आवाज बुलंद की. बेंगलुरु की जामिया मस्जिद के इमाम मौलाना मकसूद इमरान ने कहा कि इजरायली सेना फिलिस्तीन के मुस्लिमों पर अत्याचार कर रही है. उन्होंने फिलिस्तीन में शांति बहाली की दुआ की. उन्होंने कहा कि यहूदी जबरन मुस्लिमों को उनके क्षेत्र से बाहर निकाल रहे हैं. गाजा पट्टी में बड़ी संख्या में मुस्लिमों का दमन हो रहा है. इजरायली सेना ने अल अक्सा मस्जिद में इबादत पर प्रतिबंध लगा दिया है.

जमशेदपुर में भी फिलिस्तीन के समर्थन में उठी आवाजें

झारखंड के जमशेदपुर में भी मुस्लिम समुदाय फिलिस्तीन का समर्थन कर रहा है. जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर इजराइल के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.जमशेदपुर में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथों में पोस्टर लेकर फिलिस्तीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि जितनी जल्दी हो सके यह युद्ध रुकना चाहिए.यहां फखरुद्दीन अंसारी नाम के एक शख्स ने कहा कि बीते 70 वर्षों से इजरायल जुल्म कर रहा है. ऐसे में दुनिया के तमाम मुस्लिम मु्ल्क एक साथ अपनी आवाज बुलंद कर इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान कर रहे हैं.

लखनऊ में फिलिस्तीनियों के लिए पढ़ी गईं जुमे की नमाज

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट किया गया. लखनऊ की आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद ‘डाउन विद इजरायल’ और ‘डाउन विद अमेरिका’ के नारे लगाए गए. यहां फिलिस्तीन के समर्थन और इजरायल के विरोध में नमाज अदा की गई. शिया धार्मिक नेता मौलाना कल्बे नवाद ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि वह ताकतवर पीएम हैं और उन्हें इस युद्ध को रुकवाने के लिए आगे आना चाहिए. फिलिस्तीन के लोगों को उनके अधिकार देने के लिए काम करने चाहिए. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. सबसे पहले निर्दोष लोगों को बचाया जाना चाहिए और इस युद्ध को रोका जाना चाहिए.

बिहार के किशनगंज में भी सड़कों पर निकले युवा

बिहार के किशनगंज में जुमे की नमाज के बाद युवा सड़कों पर निकल आए और फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस प्रोटेस्ट में कुछ नाबालिगों ने भी हिस्सा लिया. यह पोटेस्ट किशनगंज की मेन मार्केट में हुआ, जिसमें फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की गई. इस दौरान तेरा मेरा रिश्ता क्या? ला इलाहा इल्लाला की नारेबाजी की गई. इस दौरान कथित तौर पर इजरायल के झंडे को भी आग लगाई गई. ऐसे में किशनगंज के डीएम तुषार सिंघला ने शांति की अपील की. हालांकि, बीजेपी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि लोग बिहार में आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं लेकिन महागठबंधन की सरकार वोट बैंक की राजनीति की वजह से मौन है.

तिरुवनंतपुरम और बडगाम में भी फिलिस्तीन के लिए प्रोटेस्ट

केरल के तिरुवनंतपुरम में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के सदस्यों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट किया.जम्मू कश्मीर के बडगाम में शिया मुस्लिमों ने फिलिस्तीन पर इजरायल के हमले के खिलाफ प्रोटेस्ट किया. इस दौरान इजरायल के विरोध में नारेबाजी की गई. कोलकाता में माइनॉरिटी यूथ फोरम (Minority Youth Forum) के सदस्य फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारी फिलिस्तीन की आजादी के बैनर लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. संगठन का कहना है कि भारत को इस मसले पर निष्पक्ष रुख अख्तियार करना चाहिए. उन्हें आंख मूंदकर इजरायल का समर्थन नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री को भेजेने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे.

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध का शुक्रवार को सातवां दिन है. बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है.

इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं. लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं. गुरुवार को सेंट्रल इजरायल के वेस्ट बैंक की तरफ भी रॉकेट दागे गए हैं

Share:

Next Post

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच महामुकाबले को लेकर क्रिकेट फैन्स में जबरदस्त क्रेज, हॉस्पिटल तक हुए बुक

Sat Oct 14 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world cup)के ब्लॉकबस्टर मुकाबले (competition)में भारत का सामना पाकिस्तान (Pakistan)से होना है. इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट फैन्स (cricket fans)में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस मैच को देखने के लिए अहमदाबाद के अलावा गुजरात समेत अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में दर्शक मैदान […]