भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर लिखा ‘डिपार्टमेंट और हायर पनिशमेंट’

  • गलती सामने आने पर अफसरों ने सुधरवाई

भोपाल। मप्र सरकार के कुछ विभाग डिजिटलाइजेशन को लेकर कितने संवेदनशील हैं, इसका अंदाजा उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर विभाग के नाम से लगाया जा सकता है। पोर्टल पर विभाग का नाम ‘डिपार्टमेंट ऑफ हायर पनिशमेंटÓ लिख दिया है। जबकि सरकार में ऐसा कोई विभाग ही नहीं है। हालांकि गलती सामने आने के बाद अफसरों ने इसे सुधरवा लिया है। साथ ही तर्क दिया कि साइट अभी अंडर कन्स्ट्रक्शन है। एमपीएसईडीसी इस काम को कर रही है।



उच्च विभाग के पोर्टल पर विभाग का नाम अंग्रेजी में डिपार्टमेंट ऑफ हायर पनिशमेंट लिखा था। शुरूआत में विभाग के अफसरों इसे किसी की फितरत बताने की कोशिश की, लेकिन जब अफसरों ने पोर्टल का काम कर रही तकनीकी टीम से पड़ताल करवाई तो पता चला कि पोर्टल पर विभाग का नाम डिपार्टमेंर्ट ऑफ हायर पनिशमेंट ही लिखा था, जिसे बदलकर अब हिंदी में उच्च शिक्षा विभाग कर दिया है। इसके बाद अब अफसरों का तर्क है कि कुछ डिवाइस में गूगल ट्रांसलेशन की वजह से ऐसा हो गया होगा। हालांकि अफसर का तर्क गले नहीं उतर रहा है। क्योंकि पोर्टल पर नाम ही गलत लिखा था। फिलहाल नौकरशाही में सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की निम्न स्तर की गलती चर्चा का विषय बनी हुई है।

Share:

Next Post

शहरों की तरह अब गांवों में बिना अनुमति नहीं बनवा पाएंगे घर

Thu Mar 2 , 2023
पंचायत से लेनी होगी अनुमति, देनी पड़ेगी फीसड्डी भोपाल। शहरों की तरह अब मप्र के गांवों में भी मकान बनाना आसान नहीं होगा। शहरों, कस्बों की तरह अब गांवों में मकान बनाने के पहले ग्राम पंचायतों की परमिशन लेनी होगी। यही नहीं पुराने मकान की जगह नया निर्माण करने के लिए भी परमिशन लेनी होगी। […]