बड़ी खबर

मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी देने वाली कॉल के बारे में एडवाइजरी जारी की दूरसंचार विभाग ने


नई दिल्ली । दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने शुक्रवार को लोगों को मोबाइल नंबर बंद करने की (To Block Mobile Numbers to the Public) धमकी देने वाली कॉल के बारे में (Regarding Calls Threatening) एडवाइजरी जारी की (Issued Advisory) ।


नागरिकों को दूरसंचार विभाग के नाम पर कॉल करने वाले धमकी दे रहे हैं कि उनके सभी मोबाइल नंबर काट दिए जाएंगे या उनके मोबाइल नंबरों का किसी गैरकानूनी गतिविधियों में दुरुपयोग किया जा रहा है। दूरसंचार विभाग ने विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों (जैसे +92) से अपने आप को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाले व्हाट्सएप कॉल के बारे में भी एक एडवाइजरी जारी की है।

दूरसंचार विभाग ने कहा, “साइबर अपराधी ऐसी कॉल के माध्यम से साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं।” दूरसंचार विभाग ने कहा कि वह अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है। विभाग ने लोगों को ऐसी कॉल प्राप्त होने पर कोई भी जानकारी साझा नहीं करने की सलाह दी है।

सरकार ने नागरिकों को संचार साथी पोर्टल ‘चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस’ सुविधा पर इस तरह की धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने को कहा है। इसके अलावा नागरिक संचार साथी पोर्टल ‘अपने मोबाइल कनेक्शन जानें’ सुविधा पर अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन की जांच कर सकते हैं और किसी भी मोबाइल कनेक्शन की रिपोर्ट कर सकते हैं!

Share:

Next Post

MP कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक कमलेश शाह भाजपा में शामिल

Fri Mar 29 , 2024
छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा (Chhindwara) में कांग्रेस में टूट सामने आई है. जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट (Amarwada assembly seat) से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह (Congress MLA Kamlesh Shah) ने BJP ने ज्वाइन कर ली है. शुक्रवार शाम को CM मोहन यादव, प्रदेश BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आदि की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी […]