भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

डिप्टी कलेक्टरों ने मुख्यमंत्री से मांगी ‘वीआईपी’ सुरक्षा

  • वाहन पर मल्टीकलर बत्ती लगाने की मांग

भोपाल। छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता द्वारा एसडीएम के चेहरे पर कालिख पोतने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए मध्यप्रदेश राजस्व संघ के अधिकारी आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा कि छिंदवाड़ा के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, उन्हें जेल भेजा जाए। साथ ही सभी एसडीएम को मल्टीकलर बत्ती की पात्रता समेत तीन-एक गार्ड देने की मांग की है। हड़ताल पर गए अफसरों ने व्हीआईपी सुरक्षा मांगी है। छिंदवाड़ा में किसान प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता ने एसडीएम के चेहरे पर कालिख पोत दी थी, जिसके विरोध में प्रदेश के सभी अफसर, जिनमें पटवारी, कोटवार और तहसीलदार शामिल हैं, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। हालांकि छिंदवाड़ा पुलिस ने एसडीएम पर कालिख पोतने वालों के खिलाफ आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने राजस्व अधिकारियों के हड़ताल पर जाने से पहले मुख्य आरोपी को जेल भी भेज दिया है। इसके बावजूद भी अधिकारी आरोपी को जेल भेजने और कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। वाहन पर बत्ती लगाने की मांग

Share:

Next Post

बडगाम मुठभेड़ में एक आतंकी ढ़ेर, मुठभेड़ जारी

Tue Sep 22 , 2020
बडगाम । जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में सोमवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार को भी जारी है। आज सुबह इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। बाकी के आतंकी अभी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। मुठभेड़ जारी है। उल्लेखनीय है कि सोमवार की […]