बड़ी खबर

महिला आरक्षण को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सपना बताते हुए अपनी जिंदगी का मार्मिक क्षण भी करार दिया सोनिया गांधी ने


नई दिल्ली । कांग्रेसी नेता (Congress Leader) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने महिला आरक्षण पर (On Women’s Reservation) लोक सभा में चर्चा करते हुए (Describing in Loksabha) इसे अपने जीवनसाथी (Her Spouse) और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) का सपना बताते हुए (As the Dream) आज के दिन (Today’s Day) को अपनी जिंदगी का मार्मिक क्षण (Poignant Moment of Her Life) भी करार दिया (Also Termed) । उन्होंने इस बिल को लागू करने में देरी करने को भारत की महिलाओं के साथ घोर नाइंसाफी बताते हुए कांग्रेस की तरफ से इसे तुरंत लागू करने की मांग की।


विपक्ष की तरफ से लोक सभा में चर्चा की शुरुआत करते हुए सोनिया गांधी ने विधेयक का समर्थन किया। उन्‍होंने इसे सरकार से तुरंत लागू करने की मांग की । हालांकि इसके साथ ही उन्होंने सरकार से जाति जनगणना करा कर एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से आने वाली महिलाओं को भी आरक्षण देकर आगे बढ़ाने की मांग की। लोक सभा और देश की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले संविधान (128 वां संशोधन) विधेयक पर बुधवार को लोक सभा में चर्चा शुरू हो गई। विधेयक को चर्चा के लिए पेश करते हुये केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सभी राजनीतिक दलों से सर्वसम्मति से इसे पारित करने का अनुरोध किया।

सोनिया गांधी के बाद भाजपा की तरफ से निशिकांत दुबे बोलने के लिए खड़े हुए जिस पर अधीर रंजन चौधरी ने ऐतराज जताया तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चौधरी की आलोचना करते हुए कहा कि क्या महिलाओं की चिंता सिर्फ महिलाएं ही करेंगी, पुरुष नहीं कर सकते है क्या ? उन्होंने कहा कि महिलाओं से आगे बढ़कर उनके हित के लिए भाइयों को सोचना चाहिए, यही इस देश की परंपरा है। शाह ने कटाक्ष करते हुये कहा कि सदन में कांग्रेस के नेता चौधरी को शायद पहले बोलने का मौका नहीं मिला, इसलिए उन्हें जलन हो रही है।

निशिकांत दुबे ने महिला आरक्षण के भीतर ओबीसी को आरक्षण देने की सोनिया गांधी की मांग पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने पंचायत में, नगर निगम में ओबीसी को आरक्षण क्यों नहीं दिया? राज्य सभा और विधान परिषद में एससी और एसटी को आरक्षण क्यों नहीं दिया? दुबे ने कहा कि कांग्रेस महिला आरक्षण को लॉलीपॉप की तरह घुमाती रही। उन्होंने सोनिया गांधी द्वारा इसका श्रेय लेने पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि बंगाल की गीता मुखर्जी और भाजपा की सुषमा स्वराज ने महिला आरक्षण को लेकर सबसे ज्यादा आवाज उठाई, सबसे ज्यादा योगदान दिया, लेकिन सोनिया गांधी ने अपने भाषण में इन दोनों नेताओं का जिक्र तक नहीं किया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी श्रेय लेने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन श्रेय उसी को मिलता है जो गोल करता है और आज यह श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।

Share:

Next Post

अयोध्या बम ब्लास्ट मामले के अपराधियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

Wed Sep 20 , 2023
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अयोध्या बम ब्लास्ट व आतंकी हमले के आरोपियों की सशर्त जमानत मंजूर कर दी है। कोर्ट ने शकील अहमद, मोहम्मद नसीम, आसिफ इकबाल उर्फ फारूक व डॉ. इरफान की सशर्त जमानत अर्जी मंजूर की है। बता दें कि हाई कोर्ट ने अयोध्या बम ब्लास्ट व आतंकी हमले के षड्यंत्र में शामिल […]