बड़ी खबर

नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे की औलाद कौन हैं बताएं देवेंद्र फडणवीस – असदुद्दीन ओवैसी


हैदराबाद । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Maharashtra) देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की ‘औरंगजेब की औलाद'(‘Aurangzeb’s Son’) टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए (Strongly Objecting to the Comment) एआईएमआईएम के अध्यक्ष (AIMIM President) असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उनसे पूछा (Asked them), महात्मा गांधी के हत्यारे (Assassins of Mahatma Gandhi) नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे की औलाद कौन हैं (Who are the Sons of Nathuram Godse and Narayan Apte) ? हैदराबाद सांसद ने कोल्हापुर दंगों का जिक्र करते हुए की गई टिप्पणी के लिए फडणवीस की खिंचाई की। ओवैसी ने कहा, हमें बताएं कि गोडसे और आप्टे की औलाद कौन हैं ?


उन्होंने आरोप लगाया कि कोल्हापुर में टीपू सुल्तान की एक तस्वीर के कथित प्रदर्शन के बाद आरएसएस के 30,000 कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। ओवैसी ने गुरुवार रात हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, यह टीपू सुल्तान की तस्वीर नहीं थी, बल्कि किसी अल्लाह वाले की थी और स्थानीय लोगों ने पुलिस को यह समझाया। उन्होंने पूछा, महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि टीपू सुल्तान की छवि प्रदर्शित करने के लिए 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मुझे बताएं कि आईपीएस की कौन सी धारा कहती है कि आप टीपू सुल्तान की तस्वीर नहीं रख सकते।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष ने नफरत फैलाने और इस्लाम तथा मुसलमानों को बदनाम करने के लिए भाजपा और संघ परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में दंगे कराने की साजिश है। उन्होंने औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील की साम्प्रदायिक परेशानी पैदा करने के मंसूबों को विफल करने के लिए तीन घंटे तक मंदिर के सामने खड़े रहने के लिए प्रशंसा की।

यूएपीए की पहली अनुसूची में 44 प्रतिबंधित संगठनों की सूची का उल्लेख करते हुए, उन्होंने भाजपा और आरएसएस को टीपू सुल्तान, औरंगजेब, बाबर, खिलजी, जहांगीर, बहादुर शाह जफर और कुली कुतुब शाह जैसे निषिद्ध नामों की सूची बनाने की चुनौती दी। उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारों का जिक्र करते हुए कहा, आप यह भी कहते हैं कि हम इस सूची में गोडसे, आप्टे और मदनलाल पाहवा के नाम शामिल नहीं करेंगे क्योंकि वे हमारे प्रिय हैं। ओवैसी ने कहा कि नफरत फैलाने के लिए लव जिहाद के नाम पर महाराष्ट्र में 50 जनसभाएं की गईं। उन्होंने कहा, क्या आप जानते हैं कि लव जिहाद कहां से शुरू हुआ..?

ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, हम आपका इतिहास जानते हैं.. मैं ऐसे कई उदाहरण दे सकता हूं। उन्होंने हाल की उस घटना का भी जिक्र किया जिसमें भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ने एक लड़की को फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ दिखाई और अगले दिन वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई। एआईएमआईएम प्रमुख ने भाजपा और संघ परिवार को प्रेम संबंधों में दखलअंदाजी न करने की सलाह दी। ओवैसी ने एक विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए गंगा जमुना स्कूल के खिलाफ मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्रवाई की निंदा की जिसमें एक हिंदू लड़की को उसके सिर पर ‘दुपट्टा’ के साथ दिखाया गया है।

सांसद ने कहा कि दमोह के कलेक्टर और एसपी ने भी जांच के दौरान पाया कि स्कूल किसी को भी ‘हिजाब’ पहनने के लिए मजबूर नहीं कर रहा था। उन्होंने कहा, लेकिन मुसलमानों और हिजाब के प्रति उनकी इतनी नफरत है कि जिला भाजपा अध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंक दी क्योंकि उन्होंने अपनी रिपोर्ट में सच्चाई बताई थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के बस चालक कृष्णपाल सिंह और अनुबंध कर्मचारी मोहित यादव को दो मुस्लिमों को नमाज अदा करने के लिए बस को तीन मिनट के लिए रोकने के लिए निलंबित करने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, अगर नमाज अदा करना अपराध है तो सरकारी कार्यालयों से सभी धार्मिक प्रतीकों को हटा दें।

Share:

Next Post

राम चरण-जूनियर NTR संग काम करना चाहता है थॉर फिल्म का एक्टर, ये है वजह

Fri Jun 9 , 2023
मुंबई: भारतीय फिल्मों की पॉपुलैरिटी अब सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है. अब इंडियन मूवीज को बड़े पैमाने पर दुनियाभर में रिलीज किया जाता है. यही वजह है कि अब फिल्में अच्छा कलेक्शन भी कर रही हैं और उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर सम्मानित भी किया जा रहा है. साल 2023 में रिलीज फिल्म RRR […]