जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष बड़ी खबर

कल मनाई जाएगी Dhanteras, जानें खरीददारी और पूजा के लिए का शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली (New Delhi)। 10 नवम्बर दिन शुक्रवार से आरंभ होकर दीपोत्सव का महापर्व (festival of lights) शुरू होगा। प्रदोष व्यापिनी त्रयोदशी तिथि (Pradosh Vyapini Trayodashi Tithi) में धनतेरस (Dhanteras) 10 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन गृहोपयोगी सामान खरीदने (buy household goods) की प्राचीन परम्परा है। ऐसी मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय कलश के साथ माता लक्ष्मी का अवतरण हुआ उसी के प्रतीक के रूप में ऐश्वर्य वृद्धि ,सौभाग्य वृद्धि ,धन वृद्धि के लिए बर्तन खरीदने की परम्परा प्रारम्भ हुई। साथ ही आयुर्वेद के प्रवर्तक (originator of Ayurveda) धन्वन्तरि महाराज (Dhanvantari Maharaj) के जन्म दिवस के आधार पर भी यह तिथि प्रचलित है। भगवान धन्वन्तरि का जन्म इसी दिन प्रदोष बेला अर्थात प्रदोष काल में हुआ था इसी कारण प्रदोष व्यापिनी त्रयोदशी में ही धनतेरस का पावन पर्व मनाया जाता है।


धनतेरस पर क्या खरीदें
धनतेरस (धन्वन्तरी जयन्ती ) के दिन हर्षोल्लास के साथ माता लक्ष्मी का पूजा कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वाहन, सोना, चांदी, रत्न, आभूषण एवं बर्तन आदि की खरीददारी कर घर लाना अति शुभफल दायक होता है। इस कारण ही इस दिन स्थिर लग्न अथवा प्रदोष कालीन स्थिर लग्न में बर्तन आदि सहित कोई भी धातु खरीदना शुभफल दायक होता है। विशेषकर इस मुहूर्त्त में धातु या मिट्टी का कलश अवश्य खरीदना चाहिए।

धनतेरस कब मनाना सही
इस वर्ष त्रयोदशी तिथि का मान 10 नवम्बर 2023 दिन शुक्रवार को दिन में 11:47 बजे से आरम्भ होगा जो 11 नवंबर 2023 दिन शनिवार को दिन में 1:13 तक व्याप्त रहेगा । वैसे तो धनतेरस 11 नवंबर को भी मनाया जा सकता है परंतु शनिवार के दिन धातु के बर्तन अथवा लोहे के बर्तन की खरीदारी शुभ दायक नहीं होती है। इस कारण से गृहोपयोगी सामान तथा बर्तन आदि की खरीदारी प्रदोष व्यापिनी त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को स्थिर लग्न में खरीदना श्रेयस्कर होगा। त्रयोदशी तिथि का आरंभ दिन में 11:47 से आरंभ होने के कारण एवं सायं काल प्रदोष काल में त्रयोदशी विद्यमान होने से धनतेरस और धन्वंतरि जयंती 10 नवम्बर के दिन स्थिर लग्न एवं शुभ चौघड़िया जैसे शुभ मुहूर्त में की गई खरीदारी शुभ फल प्रदायक होगी।

धन तेरस पर धन त्रयोदशी तिथि में स्थिर लग्न :-
(1)- 10 नवम्बर दिन शुक्रवार को स्थिर लग्न कुम्भ दिन में 12:49 से 2:20 बजे तक एवं शुभ चौघड़िया।
(2)- 10 नवम्बर दिन शुक्रवार को स्थिर लग्न वृष 5:26 से 7:23 बजे तक ।
(3)- 10 नवम्बर दिन शुक्रवार को स्थिर लग्न सिंह रात में 11:55 से 2:08 बजे तक ।

खरीदारी हेतु 10 नवंबर को शुभ चौघड़िया समय :-
(1) दिन में 12:00 से 01:25 बजे तक शुभ
(2) सायं में 04:09 से 05:29 बजे तक चर
(3) रात में 08:45 से 10:23 बजे तक लाभ
(4) रात में 12:00 से 01:40 बजे तक शुभ
(5) रात में 01:40 से 03:18 बजे तक अमृत
(6) भोर में 04:56 से 06:33 बजे तक चर

धनतेरस खरीदारी स्थिर लग्न में अति शुभफल दायक
इस प्रकार त्रयोदशी तिथि में स्थिर लग्न और शुभ चौघड़ियां वस्तुओं की खरीदारी और माता लक्ष्मी का पूजन शुभफल दायी होता है | इस दिन माता लक्ष्मी का पूजन एवं खरीदारी स्थिर लग्न में अति शुभफल दायक होती है। 11 नवंबर 2023 दिन शनिवार को पूजन किया जा सकता है परंतु वस्तुओं की खरीदारी विशेष कर धातु के बर्तनों की खरीदारी करना उचित नहीं होता है इसलिए शुक्रवार को ही खरीदारी कर लिया जाए तो श्रेष्ठ फल प्रदायक होगा।

Share:

Next Post

दिवाली में कौन से पटाखे जलाएं, कौन से नहीं? जाने क्‍या कहती है सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स

Thu Nov 9 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार (7 नवंबर) को यह स्पष्ट किया कि पटाखों (firecrackers) में बेरियम और अन्य प्रतिबंधित रसायनों (banned chemicals) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाला उसका आदेश केवल भारत की राजधानी नई दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों पर ही नहीं, बल्कि पूरे देश पर लागू […]