इंदौर न्यूज़ (Indore News)

उषानगर के डकैत धरदबोचे, चार नौसिखिए, चार शातिर पहुंचे थे डकैती डालने

  • कपड़ा व्यापारी के यहां हुई डकैती का पर्दाफाश
  • हवाला के रुपयों की शंका में हुई थी वारदात
  • कुछ बदमाश व्यापारी के लिए कर चुके थे काम

इंदौर। उषा नगर क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी के यहां हुई सशस्त्र डकैती का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। यह सभी आसपास के क्षेत्रों के हैं और कई दिनों से कपड़ा व्यापारी के घर पर नजर लगाए हुए थे। उनका मानना था कि व्यापारी के पास हवाला का काफी पैसा है, इसीलिए उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से डकैती की घटना को अंजाम दे दिया। सीसीटीवी कैमरों से निकाले गए फुटेज में डकैतों के हुलिए ज्ञात हो गए थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एएसपी राजेश दंडोतिया की टीम को मुखबिर से खबर मिली थी कि उषा नगर में कपड़ा व्यापारी लोकेश चोपड़ा के यहां डकैती डालने वाले एक ठिकाने पर छुपे हैं। उसके आधार पर पुलिस ने दबिश दी और मौके से 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि हवाला के पैसे के चक्कर में वह व्यापारी के घर डकैती डालने गए थे। आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेश जैन ने की है। उनका कहना है कि दोपहर तक पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि डकैती को अंजाम देने वाले जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें चार तो नौसिखिए और चार शातिर बदमाश हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों से पता चला है कि पकड़े गए आरोपियों में कुछ कपड़ा व्यापारी के यहां काम कर चुके हैं। उनकी भूमिका के बारे में भी पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि गत दिवस नकाबपोश सशस्त्र बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी चोपड़ा के परिवार को बंधक बनाकर बाथरूम बंद कर दिया था और घर से 25 तोला सोना और नकदी ले गए थे। पुलिस जब्त राशि के बारे में भी संभवत: आज खुलासा करेगी।
अन्नपूर्णा पुलिस ताकती रह गई, क्राइम ब्रांच के हाथ आए डकैत
अन्नपूर्णा क्षेत्र के उषानगर में हुई दिनदहाड़े डकैती की वारदात के बाद यहां की पुलिस और थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी का कार्यशैली पर कई सवाल उठे। यही नहीं वारदात के बाद लुटेरों को पकडऩेे में भी यहां की पुलिस नाकाम रही और सीसीटीवी कैमरे खंगालकर स्थानीय बदमाशो से पूछताछ में व्यस्त रही। उधर एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया की टीम को बदमाशों के ठिकानों के बारे में जानकारी लग गई। क्राइम ब्रांच की टीम जब बदमाश को पकडऩे गई तो अन्नपूर्णा पुलिस को कानोकान खबर नहीं होने दी। और एक साथ सभी बदमाशो को उठाकर उनसे पूछताछ कर वारदात का खुलासा तक कर दिया। ऐसे में सबसे अहम सवाल यह है कि क्या पुलिस सिर्फ उगाही करने का ही काम करती है। वारदातों के खुलासे के सारे जिम्मे क्राइम ब्रांच को दे दिए जाते हैं। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र कह रहे है ंकि इस मामले में पुलिस की लापरवाही पर भी वे कार्रवाई करने वाले हैं।

Share:

Next Post

चिडिय़ाघर में दो माह से कैद तेंदुए हुए आजाद

Sun Jul 12 , 2020
– खबर छपने पर वन विभाग के अधिकारी आए हरकत में – कल शाम वाहनों में दो तेंदुओं को जंगलों में छोडऩे के लिए ले – गई वन विभाग की टीम, सेंधवा और पानसेमल से पकड़े थे इन्दौर। वन विभाग की टीमों ने दो माह पहले सेंधवा और पानसेमल से पकड़े गए दो तेंदुए कल […]