भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल में पहली बार हनुमान कथा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री, जानिए कब सजेगा दिव्य दरबार

भोपाल: बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पहली बार हनुमान कथा (hanuman story) करने आ रहे हैं. नरेला विधानसभा क्षेत्र (Narela Assembly Constituency) के करोंद में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक हनुमान कथा चलेगी. वे यहां एक दिन दिव्य दरबार (divine court) भी लगाएंगे. इसके साथ ही 14 सितंबर को शोभायात्रा निकलेगी जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. पं. धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कथा कराएंगे.

भोपाल के करोंद में स्थित मैदान में पं. धीरेंद्र शास्त्री 15 सितंबर से 17 सितंबर तक हनुमान कथा करेंगे. वहीं 14 सितंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी और 16 सितंबर को पं. धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार भी लगाएंगे. उनकी कथा में देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. बता दें कि कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पं. धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित मैदान में लगेगा. पंडाल लगना शुरू हो चुका है. प्रतिदिन शाम 4 बजे से कथा होगी. 16 सितंबर को सुबह 11 बजे से दिव्य दरबार भी लगेगा. 14 सितंबर को दोपहर 3 बजे अन्ना चौराहे से शोभायात्रा निकाली जाएगी.


गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातम धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. उनके इस बयान पर देश के सबसे प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. धीरेंद्र शास्त्री (Dheerendra Shastri) ने उदयनिधि स्टालिन को ‘रावण खानदान के लोग’ कहा है.

उदयनिधि स्टालिन का सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने उदयनिधि के बयान पर कहा कि ये रावण खानदान के लोग हैं. यदि भारत में रहने वाले किसी शख्स ने ऐसा कहा है तो यह देश के समस्त सनातनियों के दिल पर चोट है. यह राम का देश है. जब तक इस भूमि पर सूर्य और जल रहेगा तब तक राम के देश में सनातन रहेगा. ऐसे लोग बहुत आए और चले जाएंगे. ऐसे जानवरों को जवाब ही नहीं देना चाहिए.

Share:

Next Post

वॉल्वो ने लॉन्च की अपनी EV बोर्न इलेक्ट्रिक C40 कार

Tue Sep 5 , 2023
मुंबई (Mumbai)! वोल्वो कार इंडिया (volvo car india) ने आज अपना बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक C40 रिचार्ज 61,25,000 प्लस लागू करों की प्रारंभिक एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया। इसकी बुकिंग 5 सितंबर से शुरू होगी। C40 रिचार्ज की बुकिंग विशेष रूप से ऑनलाइन होगी और वोल्वो कार इंडिया वेबसाइट पर की जा सकती है। यह भारत में […]