बड़ी खबर

धोनी की सालाना आय 30 फीसदी बढ़ी, झारखंड के सबसे बड़े व्यक्तिगत करदाता का ‘तमगा’ बरकरार


रांची । क्रिकेटर (Cricketer) महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dhoni) की आमदनी (Income) में बीते एक साल में (In the Past Year) लगभग 30 प्रतिशत (30 percent) का इजाफा हुआ है (Increased) । उनका झारखंड (Jharkhand) के सबसे बड़े (Largest) व्यक्तिगत करदाता (Individual Taxpayer) का ‘तमगा’ बरकरार (Retains the Tag) है ।


आयकर विभाग में उनकी ओर से जमा किया गया एडवांस टैक्स इसकी तस्दीक करता है। उन्होंने वर्ष 2021-22 के लिए आयकर विभाग को बतौर एडवांस टैक्स 38 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जबकि पिछले साल यानी वर्ष 2020-21 में यह रकम 30 करोड़ के आसपास थी।आयकर विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी इस साल भी झारखंड के सबसे बड़े इंडिविजुअल टैक्स पेयर रहे हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक, धोनी की ओर से जमा कराये गये 38 करोड़ के एडवांस टैक्स के आधार पर वर्ष 2021-22 में उनकी आय लगभग 130 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है। आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक धोनी ने जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट के करियर की शुरूआत की, तभी से लगातार झारखंड में व्यक्तिगत श्रेणी में सबसे बड़े आयकर दाता हैं। वर्ष 2019-20 में उन्होंने 28 करोड़ और इसके पहले 2018-19 में भी लगभग इतनी ही राशि आयकर के तौर पर चुकायी थी। इसके पहले उन्होंने 2017-18 में 12.17 करोड़ और 2016-17 में 10.93 करोड़ का इनकम टैक्स चुकाया था।

जाहिर है, 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बतौर प्लेयर दूरी बनाने के बावजूद धोनी बिजनेस की पिच पर भी शानदार पारी खेल रहे   हैं। हालांकि क्रिकेटर के तौर पर आईपीएल से उनका नाता बरकरार है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कई कंपनियों में निवेश किया है। स्पोर्ट्स वेयर, होम इंटीरियर की कंपनी होमलेन, पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करनेवाली कंपनी कार्स 24, स्टार्टअप कंपनी खाताबुक, स्पोर्ट्स कंपनी रन एडम, क्रिकेट कोचिंग और ऑर्गेनिक फामिर्ंग में भी उन्होंने निवेश किया है। रांची में वह लगभग 43 एकड़ भूमि में ऑर्गेनिक फॉर्मिंग करवाते हैं।

Share:

Next Post

सूरज में 17 लपटों के साथ विस्फोट, सौर तूफान के पृथ्वी से टकराने की आशंका

Thu Mar 31 , 2022
वाशिंगटन: हाल के दिनों में सूरज पर एक ही सनस्पॉट (Sunspots) से कम से कम 17 सौर विस्फोट अंतरिक्ष में चले गए हैं, और गुरुवार (31 मार्च) तक मध्यम भू-चुंबकीय तूफान (Moderate Geomagnetic Storms) के रूप में पृथ्वी (Earth) तक पहुंच सकते हैं. सूर्य (Sun) का विस्फोट एक अतिसक्रिय सनस्पॉट से हुआ, जिसे AR2975 कहा […]