इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

मात्र 1 लाख 61 हजार में करवा देंगे पूरी शादी, दिगम्बर जैन समाज ने की अनूठी पहल…


इन्दौर। कोरोना काल में अभी शादियों के कई आयोजन सम्पन्न हुए, जिसमें प्रशासन ने हालांकि 250 अधिकतम मेहमानों की अनुमति दी थी, वहीं दिगम्बर जैन समाज ने अनूठी पहल करते हुए मात्र 1 लाख 61 हजार रुपए में पूरी शादी करवाने का जिम्मा लिया है, जिसमें गार्डन, भोजन, बैंक, घोड़ी, पंडित तक सभी सुविधाएं शामिल रहेगी।

संयोजक राहुल सेठी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुयश जैन और महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रुचि गोधा ने बताया कि समाज के परिचय सम्मेलन उत्तम रिश्ते के सम्पन्न होने के बाद युवा और महिला प्रकोष्ठ की बैठक मुख्य कार्यालय 9 ई साधना नगर में आयोजित हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया की उत्तम रिश्ते परिचय सम्मेलन के बाद उत्तम विवाह के आयोजन को संजोया जाए। इसमें शादियों में होने वाली फिज़़ूल खर्च पर रोक लगाकर कम क़ीमत पर उचित व्यवस्था के साथ समारोह आयोजित कराए जाए।

युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शक राकेश पाटनी ने बताया की बैठक में एक शादी समारोह के लिए मात्र 1 लाख 61 हज़ार रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें गार्डन 8 कमरे और 1 हाल की व्यवस्था के साथ डेकोरेशन, टेंट, लाइट, बेंड, घोड़ी, फेरे के लिए पंडित और 100 लोगों का सुबह का नाश्ता, 200 लोगों का सुबह का भोजन (रिशेप्शन और फिर 100 लोग का शाम के भोजन की व्यवस्था शामिल रहेगी। इस पूरी व्यवस्था का संचालन करने के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है।

इसमें महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री मेघना जैन, कार्याध्यक्ष पूजा कासलीवाल, युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शक राकेश पाटनी, अध्यक्ष सुयश जैन और समाजसेवी राजेश जैन दद्दु को लिया गया है। मेघना जैन, पूजा कासलीवाल और राजेश जैन दद्दु ने बताया कि हमारे द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्र में स्थित गार्डन के संचालक से टायअप किया जा रहा है।

अभी तक हमने 4 गार्डन के मालिक से टायअप कर लिया है। उनके द्वारा गार्डन में सभी सुविधा उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई है। उपाध्यक्ष राजकुमार काला, कोषाध्यक्ष सोरभ जैन और संगठन मंत्री शुभम जैन ने बताया कि शादी समारोह में दिगम्बर जैन समाज के सिद्धांत का पालन किया जाएगा। इसमें रात्रि भोजन पूरी तरह से निषेध रहेगा। इसलिए रिशेप्शन सुबह का रखा जाएगा। इसी तरह भोजन में जमीकंद (आलू-प्याज़-लहसन) भी प्रतिबंधित रहेगा। समारोह पूरी तरीक़े से जैन धर्म के अनुसार ही होगा।

Share:

Next Post

मध्य रेल के मेन और हार्बर लाइन पर कल मेगा ब्लाक, पश्चिम रेलवे का जम्बो ब्लॉक 

Sat Dec 19 , 2020
मुंबई। मध्य रेल 20 दिसम्बर 2020 को आवश्यक रखरखाव कार्य करने के लिए मेन लाइन और हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक परिचालित करेगा। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है। विज्ञप्ति के अनुसार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -विधाविहार अप और डाउन स्लो लाइनों पर सुबह 10.50 बजे से […]