भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

दिग्विजय ने पुलिसकर्मी का पकड़ा कॉलर, CM शिवराज ने निंदा करते हुए कही बड़ी बात

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर बड़ा हमला बोला है। राजधानी भोपाल के जिला पंचायत कार्यालय (Zila Panchayat Office, Bhopal) के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पुलिसवालों (Digvijay Singh and the policemen) के बीच हुई धक्का-मुक्की को शिवराज ने कांग्रेस की बौखलाहट बताया है।

सीएम शिवराज ने कहा, ‘ऐसा अशोभनीय व्यवहार किसी पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है। पुलिस अफसर (police officer) का कॉलर पकड़ रहे हैं, कलेक्ट्रेट के गेट को धक्का देकर तोड़ने की कोशिश कर रहे है। लोकतंत्र में जय और पराजय चलती रहती है, लेकिन ऐसी बौखलाहट कि आप पुलिस अफसर का कॉलर पकड़ें, यह अधिकार आपको किसने दिया?’ शिवराज ने आगे कहा कि मुझे आश्चर्य है कि कोई व्यक्ति दस साल तक मुख्यमंत्री रहकर ऐसी प्रतिक्रिया दे! यह तो कांग्रेस की बौखलाहट का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘जमीन खिसक गई, तो गालियां दो, कॉलर पकड़ो, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं।’


भोपाल समेत कई जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव चल रहा है। यह चुनाव दोनों दलों के लिए साख का सवाल बना हुआ है। इसी चुनाव के दौरान भोपाल में जिला पंचायत कार्यालय के कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। इस हंगामे में दिग्विजय सिंह भी शामिल थे। पुलिस ने जब कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश की तो पुलिसवालों से दिग्विजय की धक्कामुक्की हो गई। इस दौरान दिग्विजय ने एक पुलिस अफसर की कॉलर भी पकड़ी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Share:

Next Post

मुंबई: अंधेरी इलाके में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़िया मौजूद

Fri Jul 29 , 2022
मुंबई। मुंबई के अंधेरी (Mumbai’s Andheri) में शुक्रवार को आग लगने की घटना सामने आई है। घटना का जो विजुअल सामने आया है उसमें बिल्डिंग (building) से काफी गहरा धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। वहीं आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेट (fire brigade) की टीम को वहां पर तैनात किया गया है। […]