
नई दिल्ली। भारत और चीन (India and China) के बीच 5 साल बाद सीधी फ्लाइट सेवाएं (Direct Flight services) फिर से शुरू होने जा रही हैं। सरकार ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने गुरुवार को बताया है कि भारत और चीन के बीच इस महीने के अंत से सीधी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारत और चीन के गंतव्यों को जोड़ने वाली सीधी हवाई सेवाओं को दोबारा बहाल करने पर सहमति बन गई है और अक्टूबर के अंत सीधी फ्लाइट्स तक फिर से शुरू हो सकती हैं।
गौरतलब है कि 2020 में कोविड-19 महामारी के बाद से दोनों पक्षों के बीच उड़ान सेवाएं निलंबित कर थीं। इसके बाद गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद सेवाएं वापस शुरू नहीं की गईं। हालांकि अब 5 साल बाद सीधी उड़ान सेवाएं दोबारा शुरू हो रही हैं। विदेश मंत्रालय के बयान में बताया गया कि इस साल की शुरुआत से ही, दोनों देशों के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाएं फिर से शुरू करने और संशोधित हवाई सेवा समझौते पर तकनीकी स्तर की चर्चाएं कर रहे हैं।
इससे पहले पिछले महीने चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के दौरान डायरेक्ट फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने की घोषणा की गई थी। बता दें कि दोनों देशों ने संबंधों को स्थिर करने के लिए बीते एक साल में कई अहम फैसले लिए हैं, जिनमें 2024 के अंत में देपसांग और डेमचोक में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया भी शामिल है। वहीं दोनों देशों ने कई उच्च-स्तरीय राजनयिक और सैन्य बैठकें भी की हैं। वहीं PM मोदी सितंबर में चीन के दौरे पर भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर भारत-चीन संंबंधों को बेहतर करने का आह्वान किया था। इस दौरान जिनपिंग ने भी भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई थी।
इंडिगो ने तारीख का किया ऐलान
सरकार की सीधी फ्लाइट शुरू करने की घोषणा के बाद इंडिगो एयरलाइन ने ऐलान किया है कि वह 26 अक्टूबर से चीन के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने जा रही है। इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा, “हालिया कूटनीतिक पहलों के बाद, इंडिगो ने चीन के लिए अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने की निर्णय की है, जिसके तहत 26 अक्टूबर 2025 से कोलकाता से ग्वांगझू तक दैनिक, नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू होंगी।” एयरलाइन ने आगे कहा कि वह जल्द ही दिल्ली और ग्वांगझू के बीच सीधी उड़ानें भी शुरू करेगी। इंडिगो ने बताया कि वह इन उड़ानों के संचालन के लिए अपने एयरबस A320neo विमान का उपयोग करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved