इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दिव्यांगों ने धूमधाम से मनाया विकलांगता दिवस

अधिकारियों की गैर हाजिरी में संस्थाओं ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक आयोजन भी कराए
इंदौर।  3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस (World Disability Day) के मौके पर शहर की विभिन्न संस्थाओं में सांस्कृतिक व खेलकूद के आयोजन किए गए। दिव्यांगों ने जहां इन गतिविधियों का आनंद उठाया, वहीं स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद लिया। अथिकारियों की गैर हाजिरी में संस्थाओं ने अपने परिसर में ही यह आयोजन किया।


आचार संहिता लगी होने के कारण व मतगणना के दिन ही विश्व विकलांग दिवस होने के चलते दिव्यांगों के बीच अधिकारी और राजनीतिक प्रतिनिधि नहीं पहुंच पाए, लेकिन दिव्यांगों ने अपने इस दिवस को धूमधाम, उल्लास और उत्साह के साथ मनााया। शहर की विभिन्न संस्थाओं में चित्रकला, पेन्टिंग, रंगोली, चेयररेस, गोलाफेंक, आर्म रेसलिंग, डान्सिंग जैसे आयोजन किए गए। दिव्यांगो ने अपने हुनर का परिचय देते हुए एक से एक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। ज्ञात हो कि विश्व दिव्यांग दिवस के मौके को साझा करने के लिए सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण इंदौर संभाग भोपाल से निर्देश जारी किए गए थे कि सभी संस्थाएं अपने अपने परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामथ्र्य प्रदर्शन आयोजित करे, साथ ही यूडीआईडी कार्ड की महत्ता बताने के लिए भी जागरूक करे।

दिव्यांगों ने चलाया केन्टिन
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में अरुणाभ संस्था के मानसिक दिव्यांग बच्चों ने अपने सामथ्र्य का प्रदर्शन करते हुए कैफे स्पेशल संचालित किया। सेंटपाल इंस्टिट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टीज इंदौर में बच्चों ने कॉलेज के छात्रों को सेंडविच, पिज्जा, वड़ापाव, लेमन टी, चाय, काफी और ज्यूस सर्व किया। संस्था ने फायरलेस किचन बनाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय में दो दिवसीय चित्रकला, चेयररेस, आम रेसलिंग का आयोजन किया गया। युगपुरुष धाम बौद्धिक विकास केंद्र में बच्चों ने डांस और चित्रकला प्रदर्शनी लगाई। इसके बाद दिव्यांग बच्चों के बीच दौड़ का आयोजन भी किया गया।

Share:

Next Post

एक समय इस कार पर ग्राहकों की लगती थी लंबी लाइन, अब मंडराने लगा खतरा

Mon Dec 4 , 2023
मुंबई (New Delhi)। नवंबर 2023 में मारुति सुजुकी की बिक्री काफी शानदार रही. कंपनी मे बीते महीने 1,64,439 यूनिट वाहनों की बिक्री दर्ज कराई. कंपनी ने नवंबर 2022 में 1,59,044 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस दौरान कंपनी ने 3.39 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की. कंपनी की वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेजा और ईको सबसे ज्यादा […]