देश

नागपुर में आसमान से बरसी आफत, भारी बारिश से डूबा शहर! NDRF तैनात

मुंबई। नागपुर में शुक्रवार रात आसमान से आफत बरसी। दरअसल शुक्रवार रात से ही रही भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है और हालात ये हैं कि लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती के साथ प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। भारी बारिश से नागपुर की कई सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं और बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित जगह ले जाना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार, नागपुर हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे तक 106 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के नागपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और सड़कों पर पानी भर गया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण अंबाझरी झील ओवरफ्लो हो रही है। इसके आसपास का निचला इलाका बहुत ज्यादा प्रभावित है। शहर के अन्य हिस्सों में भी कई जगह जलभराव की स्थिति है। बता दें कि डिप्टी सीएम फडणवीस भी नागपुर से ही हैं।


डिप्टी सीएम ने नागपुर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और पुलिस आयुक्त को कुछ जगहों पर फंसे लोगों को तुरंत बचाने का निर्देश दिया है। वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात कर दिया गया है। भारी बारिश से नागपुर के निचले इलाकों में स्थित घरों में पानी भर गया है। अंबाझरी झील इलाके में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। एनडीआरएफ की टीम ने अंबाझरी इलाके से छह लोगों को सुरक्षित बचाया है। अभी भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है। नागपुर के रामदासपेठ इलाके में भी भारी बारिश से बाढ़े के हालात हैं।

Share:

Next Post

'सनातन पर बोलने के लिए एक बच्चे को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है', उदयनिधि के बचाव में बोले कमल हासन

Sat Sep 23 , 2023
चेन्नई। बीते दिनों तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। अब मशहूर अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने उदयनिधि का बचाव किया है और कहा है कि सनातन विवाद में एक बच्चे को निशाना बनाया जा रहा है। कमल हासन ने ये भी कहा कि हम लोगों […]