• img-fluid

    कोविड महामारी से 20 गुना ज्‍यादा खतरनाक है ये बीमारी, WHO का अलर्ट किया जारी

  • September 25, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । दुनिया (World)भर में एक बड़ी बीमारी (Disease)के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि नई डिसीज X से 5 करोड़ लोगों की मौत (death of people)हो सकती है. ये नई बीमारी कोविड महामारी (COVID pandemic) की तुलना में 20 गुना अधिक बड़ी बीमारी है. WHO के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा है कि यह डिसीज एक्‍स कभी भी आ सकती है और इससे महामारी की आशंका है जिसमें लाखों लोगों की मौत होगी. यह बेहद घातक है और इससे बचने के लिए वैज्ञानिक वैक्‍सीन बनाने पर काम कर रहे हैं.


    WHO ने कहा कि कोरोना महामारी से करीब 25 लाख मौतों का अनुमान है, लेकिन यह नई बीमारी उससे कहीं अधिक घातक है और इसके कारण करीब 5 करोड़ लोगों की मौत होने की आशंका है. ग्‍लोबल हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स ने नई बीमारी को लेकर कहा है कि ऐसा डर है कि डिसीज एक्‍स के कारण स्‍पैनिश फ्लू जैसी तबाही न आ जाए. 1918-1920 में स्‍‍‍‍‍‍‍‍पैनिश फ्लू के कारण दुनिया भर में 5 करोड़ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

    वर्ल्‍ड वॉर से अधिक मौतें महामारी में
    यूके के वैक्सीन टास्कफोर्स की अध्यक्ष केट बिंघम ने बताया कि ऐसी महामारी लाखों लोगों की जान ले लेती है. फर्स्ट वर्ल्‍ड वॉर में मरने वालों की संख्‍या से दोगुना लोग स्‍पैनिश फ्लू के कारण समय से पहले मर गए थे. उन्‍होंने कहा कि पहले की तुलना में आज कहीं अधिक वायरस मौजूद हैं और इनके वैरिएंट्स भी बहुत तेजी से संक्रमित कर देते हैं. हालांकि सभी वैरिएंट घातक नहीं होते हैं, लेकिन ये महामारी ला सकते हैं. करीब 25 वायरस फैमिली की पहचान कर ली गई है और वैज्ञानिक जल्द ही वैक्‍सीन बना सकेंगे.

    संक्रामक रोग है जो महामारी का कारण बनेंगे
    WHO ने कहा है कि लोगों को नई बीमारी से बचाने की जरूरत है. ये सभी संक्रामक रोग हैं और यही महामारी का कारण बनेंगे. इसमें नई बीमारी एक्‍स के साथ ही इबोला वायरस, मारबर्ग, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, कोविड-19, जीका, मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम आदि शामिल हैं. इनमें सबसे खतरनाक डिसीज एक्‍स को माना गया है.

     

    बीमारी नहीं एक शब्‍द है एक्‍स
    हेल्‍थ एक्‍सपर्ट ने कहा है कि कोरोना से पहले भी डिसीज एक्‍स थी; जिसे कोरोना नाम दिया गया. इस शब्‍द को इसलिए इस्‍तेमाल करते हैं कि जैसे ही बीमारी का पता चलेगा, उसे वह नाम दे दिया जाएगा. यह एक प्रकार का प्‍लेसहोल्‍डर है; चिकित्‍सा विज्ञान में अज्ञात बीमारी के लिए इस्‍तेमाल में लाया जाता है. फिलहाल इस बीमारी के आकार- प्रकार के बारे में वैज्ञानिकों को स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है. इसका नाम डिसीज एक्‍स इसलिए रखा जाता है ताकि जब अगली बार किसी नई बीमारी का पता चलेगा तो उसका नाम इससे बदल लिया जाएगा.

    Share:

    पृथ्वी पर जीवन ने कैसे लिया आकार, 7 साल की यात्रा कर लौटा NASA का कैप्सूल, जानें क्‍या है रहस्‍य

    Mon Sep 25 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अंतरिक्ष (space)की अतल गहराइयों से क्षुद्रग्रह (asteroid)नमूनों को लेकर नासा का पहला अंतरिक्ष कैप्सूल (space capsule)सात साल की यात्रा पूरी कर रविवार को उताह रेगिस्तान (Desert)में उतरा. पृथ्वी के पास से गुजरते हुए, ओसिरिस-रेक्स (Osiris-Rex)अंतरिक्ष यान ने कैप्सूल को 63,000 मील (100,000 किलोमीटर) दूर से छोड़ा. लगभग चार घंटे बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved