बड़ी खबर

शिवकुमार ने बढ़ाई कांग्रेस आलाकमान की टेंशन, बोले- सिद्धारमैया को पहले मौका मिला, अब मेरी बारी

नई दिल्‍ली (New Delhi) । कर्नाटक (Karnataka) में भले ही कांग्रेस ने 135 सीटें हासिल कर जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम पर मुहर नहीं लगा सकी है. कांग्रेस (Congress) आलाकमान अभी अगला सीएम कौन होगा इसे लेकर गहन मंथन कर रहा है.

डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और सिद्धारमैया (Siddaramaiah) में से किसी एक चुनना कांग्रेस के लिए मुश्किल होता जा रहा है. सूत्रों की मानें तो, अब डीके शिवकुमार ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने अगला सीएम बनने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने 2019 में सरकार गिरने के बाद राज्य में पार्टी के पुनर्निर्माण में मदद की थी.


‘सिद्धारमैया बन चुके, अब मेरी बारी है’
10 मई के विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के बाद कर्नाटक में सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए इस वक्त शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों कांग्रेस नेतृत्व से मिलने के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं. इस दौरान शिवकुमार ने खरगे से अपनी मुलाकात के दौरान कहा कि सिद्धारमैया को पहले ही सीएम बनने का मौका दिया जा चुका है और अब उनकी बारी है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें सीएम की कुर्सी से वंचित किया जाता है, तो वह पार्टी में विधायक के रूप में ही काम करना पसंद करेंगे.

‘सिद्धारमैया का कार्यकाल एक “कुशासन” था’
शिवकुमार ने खरगे से यह भी कहा कि सीएम के रूप में सिद्धारमैया का कार्यकाल एक “कुशासन” था और कर्नाटक में एक प्रमुख समुदाय लिंगायत पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ थे. पार्टी सूत्रों ने कहा था कि कांग्रेस प्रमुख यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी के साथ गुप्त मतदान के परिणाम पर चर्चा करने के बाद कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री पर फैसला करेंगे. सोनिया गांधी इस समय शिमला में हैं.

बेंगलुरु में किया जा सकता है सीएम का एलान
सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक में सीएम पद पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी हितधारकों से मुलाकात की है. अब अंतिम फैसला वे राहुल गांधी और सोनिया गांधी से परामर्श करने के बाद लेंगे. माना जा रहा है कि बेंगलुरु में ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जा सकती है.

Share:

Next Post

पापा ICU में थे, उन्‍हीं के लिए खेल रहा था PL....LSG की हार को जीत में बदलने के बाद बोले मोहसिन खान

Wed May 17 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । IPL 2023 में महज एक ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से जीता हुआ मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस (MI) उस पल के बारे में अब भी सोच रही होगी कि आखिर क्यों और कैसे वह आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बना पाई. दरअसल, मुंबई की जीत में लखनऊ […]