उत्तर प्रदेश देश राजनीति

सपा विधायक नाहिद हसन की जमीन कुर्क कर डीएम ने दी ये चेतावनी

कैराना। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कैराना से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक नाहिद हसन (Nahid Hasan) को प्रशासन की तरफ से बड़ा झटका लग गया है। सपा विधायक नाहिद हसन (Nahid Hasan) की राइस मिल (rice mill) को प्रशासन द्वारा कुर्क करके अपने कब्जे में ले लिया गया है।
बता दें कि जब्त की गई मिल करीब 6 बीघा जमीन में बनी है और अब इसे कुर्क कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से यह कार्यवाही नाहिद हसन के शामली मंडी समिति में का बकाया समय से न देने पर की गई है।
इस संबंध में शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि “बकाए का भुगतान न किए जाने पर हमने इनकी संपत्ति कुर्क की है। अगर आगे भी यह बकाया नहीं देते हैं तो संपत्ति की नीलामी की कार्रवाई की जाएगी.”



डीएम ने कहा कि एसडीएम कैराना और तहसीलदार द्वारा जांच के बाद कैराना में सम्राट राइस मिल को कुर्क किया गया है। मिल पर 16 लाख रुपये की मार्केट कमेटी आरसी जारी की गई थी. बता दें कि सम्राट राइस मिल सपा विधायक नाहिद हसन की है। बकाया नहीं देने पर तहसीलदार प्रियंका जायसवाल और नायब तहसीलदार गौरव कुमार, राजस्व विभाग और पुलिस टीम के साथ पहुंचे और संपत्ति को कुर्क कर लिया.

विदित हो कि सपा विधायक नाहिद हसन मुजफ्फरनगर जिला जेल में बंद हैं। उनकी मां और पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम पर भी गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था वे अभी भी वांछित चल रही हैं। प्रदेश में दोबारा योगी सरकार आने के बाद अपराधियों और माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। सरकार बनते ही कई जगह अवैध संपत्ति जब्त करने और बुडलोजर चलाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।

Share:

Next Post

UP : बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्‍जे से खाली कराई जमीन, अब बनने लगे गरीबों के लिए फ्लैट

Tue Apr 12 , 2022
प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज (UP Prayagraj) में अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आशियाने बनने शुरू हो चुके हैं. योगी सरकार (Yogi Government) 2.0 के बाद ऑपरेशन माफिया पर काम और तेज हो गया है. जहां एक ओर माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर (bulldozer) […]