नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखे बैन को हिंदू विरोधी बताया जा रहा है. इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये तो सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का भी कहना है कि दिवाली पर पटाखे नहीं दिये जलाएं. ये रोशनी का त्योहार है. ऐसा नहीं है कि हम किसी पर एहसान कर रहे हैं. जो भी प्रदूषण होगा, उसका खामियाजा हमारे बच्चों को भुगतना पड़ेगा. इसमें कोई हिंदू मुस्लिम की बात नहीं है. सभी की सांसें जरूरी हैं.
आप नेता ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए MCD और मेयर ने बहुत बड़ा काम किया है. 18 सालों से किसी भी कर्मचारी को समय पर सैलरी नहीं मिलती थी. धरना प्रदर्शन करना पड़ता था. सारा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था, लेकिन पिछले दो सालों से हमारी सरकार है. समय पर सैलेरी मिलती है. उन्होंने कहा कि इस महीने 7 नवंबर को सैलरी मिलनी थी, लेकिन 64 हजार कर्मचारियों के एकाउंट में सैलरी और बोनस भेज दिया गया है. तकरीबन 23 करोड़ का बोनस दिया गया है. लोगों ने इमानदार सरकार चुनी है इसलिए ऐसा हो रहा है. सभी कर्मचारियों को बधाई है. ये MCD के इतिहास में पहली बार हुआ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved