जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

होली के दिन करें ये खास उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि, पूरी होगी हर मनोकामना

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास (Falgun month) के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन रंगवाली होली खेली जाती है। इस पर्व को होलिका दहन (Holika Dahan) के अगले दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष रंग वाली 8 मार्च 2023, बुधवार (Holi 2023 Date) के दिन मनाई जाएगी। भगवान श्री कृष्ण (lord shri krishna) की जन्मस्थली ब्रज में होली (Holi in Braj) की शुरुआत फुलेरा दूज से ही हो जाती है और एक ही उत्साह से इस पर्व को मनाया जाता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होली का संबंध भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी से है। ऐसे में इस दिन पूजा-पाठ का भी विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली के विशेष अवसर पर कुछ उपायों को करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है और घर में सुख-समृद्धि आती है। आइए जानते हैं होली के दिन किए गए किन उपायों से व्यक्ति को लाभ।

होली पर करें ये उपाय (Holi 2023 ke Upay)
शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान गणेश के आशीर्वाद से सभी विघ्न दूर हो जाते हैं। इसलिए होली के दिन भी सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें ठंडाई का भोग लगाएं।

होली 08 मार्च, बुधवार के दिन खेली जाएगी और बुधवार का दिन भगवान गणेश की उपासना के लिए समर्पित है। इसलिए इस दिन होली खेलने से पहले स्नान-ध्यान करें और गणेश जी की पूजा के बाद उनके प्रिय स्तोत्र और आरती का पाठ करें।


जैसा कि हम जानते हैं कि होली पर्व का संबंध राधा-कृष्ण और ब्रज से है। ऐसे में इस दिन घर के ईशान कोण में राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापित करें और उन्हें गुलाल या अबीर अर्पित करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और दाम्पत्य जीवन सुखमय रहता है।

होली की शुरुआत होलिका दहन से हो जाती है। इसलिए होलिका दहन के दिन और अगली सुबह नृसिंह स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। नृसिंह भगवान श्रीहरि के अवतार माने जाते हैं और इन्होंने दैत्यराज हिरण्यकशिपु का वध किया था, जिसकी बहन होलिका थी।

होली के दिन गायत्री मंत्र अथवा महामृत्युंजय मंत्र का 51 माला जप करें। इसके बाद इसी मंत्र से हवन करें। इस उपाय से होली के दिन ही आपके घर से समस्त नेगेटिव शक्तियां भाग जाएंगी। आपका घर पूरी तरह से देवस्थान बन जाएगा और आपका भाग्य भी चमकेगा।

कई बार लाख प्रयासों के बाद भी व्यक्ति का कॅरियर चमक नहीं पाता है। इसी तरह व्यापार में भी लगातार पतन होता रहता है। इस स्थिति में होली के दिन आदित्य ह्रदय स्रोत का 108 बार जप करना लाभदायक सिद्ध होगा। आप भी इसे उस दिन अपने गुरु की आज्ञा से सिद्ध कर लें। फिर रोजाना 11 बार पाठ करें।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित‍ विशेषज्ञ की सलाज जरूर लें.

Share:

Next Post

नहीं रहे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समधी, घर पर खुद को गोलीमार की खुदकुशी

Tue Feb 28 , 2023
हैदराबाद (Hyderabad)। हैदराबाद (Hyderabad) से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बेटी के ससुर ने आत्महत्या कर ली है. ओवैसी के समधी मजहरुद्दीन अली खान (Mazharuddin Ali Khan) पेशे से डॉक्टर थे. इस घटना के तुरंत बाद उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. […]